36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला शतरंज के अंतिम चक्र का खेल संपन्न

पूर्णियाः स्थानीय भट्ठा मध्य विद्यालय (बंगला) में आयोजित पूर्णिया जिला शतरंज चैंपियनशिप 2014 के छठे व अंतिम चक्र का खेल संपन्न हो गया है. सौरभ आनंद व कुमार गौरव के बीच बाजी ड्रॉ रहा. अनुभव अनुराग ने अक्षत कुमार को, हिमांशु शेखर ने नीता कुमारी को, गरिमा गौरव ने आदर्श भारती को, रोशन कुमार ने […]

पूर्णियाः स्थानीय भट्ठा मध्य विद्यालय (बंगला) में आयोजित पूर्णिया जिला शतरंज चैंपियनशिप 2014 के छठे व अंतिम चक्र का खेल संपन्न हो गया है. सौरभ आनंद व कुमार गौरव के बीच बाजी ड्रॉ रहा.

अनुभव अनुराग ने अक्षत कुमार को, हिमांशु शेखर ने नीता कुमारी को, गरिमा गौरव ने आदर्श भारती को, रोशन कुमार ने कृष्ण कन्हैया को, रोहित कुमार सिंह ने मिहिर कुमार पाठक को, भास्कर मेहता ने ओम प्रकाश को, मुकेश कुमार दास ने संभव कुमार को, सुमन कुमार सौरभ ने प्रियज राज को, निखिल सौरभ ने संजीव कुमार को, तुषार राज ने सोनु कुमार को, अंकित आनंद ने नीरज कुमार को, खेमराज ने आयुष कुमार को, फैज अंसारी ने विक्रांत वीर को, वैभव विशाल ने नचिकेता वर्मा को , निशांत प्रियदर्शी ने अदिति सिंह को, प्रत्युष आनंद ने उमंग कुमार को, मानिक भारती ने सलोनी शीतल को, अतुल प्रियदर्शी ने सैफ अली अंसारी को, साकेत घोष ने सृष्टि श्रेष्ठ को व वैभव चौधरी ने अक्षर अनंत को पराजित किया.

सूर्यमणी मेहता को मनजीत के विरुद्ध वॉक ओवर मिला. हर्षित कुमार व शिवरंजन के बीच बाजी ड्रॉ रहा. पुरस्कार वितरण 11 मई 14 को संपन्न किया जायेगा. भारतीय स्टेट बैंक गेरूआ के शाखा प्रबंधक दिलीप कु सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना संदेश दिया है. इस खेल में जिला शतरंज संघ, पूर्णिया के सचिव गौतम कुमार ठाकुर के अतिरिक्त चहक लाल यादव, रामदेव दास, बीजन दास, सुशांत कुमार (एसबीआई), कुमार सिद्धार्थ(एसबीआई), राकेश रंजन (अधीक्षक सीमा शुल्क), सरिता सिन्हा, मुकेश रंजन, निकेश सिंह, अजय कुमार (तिरंदाजी संघ), गोपाल प्र श्रीवास्तव, मनोज कु अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, नवनीता शर्मा, अपूर्वा चौधरी, स्वर्णा चौधरी, संदीप झा, सूरज कुमार, एस एन शर्मा, अमृत साजन, रवि कुमार, संजय कु साह, शाश्वत सिंह व अन्य शतरंज प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें