ठंड. तापमान में हो रही है गिरावट, बढ़ी लोगों की परेशानी
Advertisement
अभी बढ़ेगी ठंड, पछुआ हवा बढ़ायेगी कंपकंपी
ठंड. तापमान में हो रही है गिरावट, बढ़ी लोगों की परेशानी पूर्णिया : ठंड का कहर लगातार जारी है. वजह यह है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. तेज पछुआ हवा बहने से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है, क्योंकि पछुआ हवा की वजह से कनकनी में इजाफा […]
पूर्णिया : ठंड का कहर लगातार जारी है. वजह यह है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. तेज पछुआ हवा बहने से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है, क्योंकि पछुआ हवा की वजह से कनकनी में इजाफा हुआ है. बढ़ी हुई ठंड की वजह से सुबह-शाम सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है और लोग अपने-अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक ठंड में और इजाफा होगा और पछुआ हवा की वजह से लोगों की मुश्किल बरकरार रहेंगी.
तापमान में और होगी गिरावट दर्ज
मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से ठंड में और इजाफा होगा. वजह यह होगी कि न केवल अधिकतम तापमान बल्कि न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी. पछुआ हवा बहने के साथ कनकनी भी बरकरार रहेगी. ठंड के साथ-साथ कुहासा भी रहेगा, जिससे आवागमन पर असर पड़ेगा. हालांकि मंगलवार को मौसम साफ रहा और दोपहर के बाद थोड़ी देर के लिए धूप भी उगी. लेकिन शाम ढ़लते ही एक बार फिर ठंड का कहर आरंभ हो गया.
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
01 जनवरी 20 10.4
02 जनवरी 25 09
03 जनवरी 21 08 (संभावित)
04 जनवरी 21 08
05 जनवरी 22 07
06 जनवरी 21 07
पछुवा हवा से बढ़ी हुई है कनकनी
दरअसल पछुआ हवा की वजह से कनकनी काफी बढ़ गई है. हवा थमने के साथ ही मौसम सामान्य महसूस होने लगता है.लेकिन बहरहाल पछुआ हवा के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं.मंगलवार को 07 किलो मीटर प्रति घंटे के रफ्तार से पछुआ हवा चल रही थी. जबकि बुधवार को पछुआ हवा का सबसे तल्ख तेवर देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को 13 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बह सकती है. जबकि 04 जनवरी को यह रफ्तार 7.05 किलो मीटर प्रति घंटा और 05 जनवरी को 9.05 कलो मीटर प्रति घंटा हो सकती है.
07 जनवरी तक स्कूलों में रहेंगी छुट्टियां
शीतलहर की स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 07 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा कर दी गयी है. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में सभी स्कूलों को 02 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. अब उसे बढ़ा कर 07 जनवरी तक कर दिया गया है. 08 जनवरी को सोमवार है उस दिन से पुन: विद्यालय खुल जायेंगे. जाहिर है कि शिक्षा विभाग के इस निर्णय के बाद स्कूली बच्चों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. दूसरी तरफ नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में तो अलाव की व्यवस्था की गयी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है. सरकारी स्तर पर अब तक केवल धमदाहा अनुमंडल में कंबल का वितरण हुआ है जो जरूरतमंदों की संख्या के लिहाज से नाकाफी साबित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement