कसबाः कसबा थाना परिसर में मंगलवार को ‘परामर्श सभा’ का आयोजन किया गया. परामर्श सभा की अध्यक्षता पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने की. पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में आयोजित परामर्श सभा में सर्वप्रथम एक बिछड़े पति-पत्नी को मिलाया गया.
थाना क्षेत्र के बुच्चड़ टोल निवासी मो तमजीद एवं उसकी पत्नी बीबी इशरत जहां घरेलू विवाद के कारण करीब छह माह से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. कसबा पुलिस ने परामर्श सभा के माध्यम से दोनों के आपसी विवाद को सुलझा कर फिर से दांपत्य जीवन की गाड़ी को पटरी पर ला दिया. वहीं इस सभा के द्वारा कसबा थाना कांड संख्या 37/014 के मामले को हल किया.
यहां भी बिछुड़े हुए पति-पत्नी को मिलाया गया. परामर्श सभा के बारे में विशेष जानकारी देते हुए अवर निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद, छोटे-मोटे भू विवाद का आपस में बैठ कर निपटारा करना मुख्य है. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ अनावश्यक मामले, अदालत एवं पुलिस का बहुमूल्य समय भी बचता है. इस सभा में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, अनि रवि कुमार चौधरी के अलावा कई समाजसेवी उपस्थित थे.