22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का समापन

पूर्णियाः स्थानीय भट्ठा मध्य विद्यालय (बंगला) में चल रहे पूर्णिया जिला शतरंज चैंपियनशिप 2014 का द्वितीय चक्र संपन्न हो गया. द्वितीय चक्र में कुमार गौरव, सौरभ आनंद, गरिमा गौरव, अनुभव अनुराग, ओम प्रकाश, रोहित कुमार सिंह एवं मिहिर कुमार पाठक दो-दो अंक प्राप्त कर शीर्ष पर चल रहे हैं. इन्होंने क्रमश: मानिक भारती, शिव रंजन, […]

पूर्णियाः स्थानीय भट्ठा मध्य विद्यालय (बंगला) में चल रहे पूर्णिया जिला शतरंज चैंपियनशिप 2014 का द्वितीय चक्र संपन्न हो गया. द्वितीय चक्र में कुमार गौरव, सौरभ आनंद, गरिमा गौरव, अनुभव अनुराग, ओम प्रकाश, रोहित कुमार सिंह एवं मिहिर कुमार पाठक दो-दो अंक प्राप्त कर शीर्ष पर चल रहे हैं. इन्होंने क्रमश: मानिक भारती, शिव रंजन, संभव कुमार, प्रत्युष आनंद, फैज अंसारी, मनजीत एवं निखिल सौरभ को हराया. हारने वाले उक्त प्रतिभागियों को एक-एक अंक प्राप्त है. अतुल प्रियदर्शी एवं सलोनी शीतल का खेल बराबरी पर रहा. दोनों को 1.5 अंक मिले हैं.

मुकेश कु दास को 1.5, नीता कुमारी को 1.5, सोनू कुमार को एक, आयुष कुमार को एक, साकेत घोष को एक, भास्कर मेहता को एक, सूर्यमणी मेहता को एक, कृष्ण कन्हैया को एक, नीरज कुमार को एक, अक्षत कुमार को 1.5, रौशन कुमार को 1.5, संजीव कुमार को 1.5, आदर्श भारती को 1.5, अदिति सिंह को एक, सुमन कुमार सौरभ को एक, वैभव विशाल को एक, नचिकेता वर्मा को 0.5,अंकित आनंद को 0.5, तुषार राज को 0.5, सैफ अली अंसारी को 0.5 अंक प्राप्त हुआ है. खेमराज, अक्षत अनंत, विक्रांत वीर, वैभव चौधरी, सृष्टी श्रेष्ठ, हर्षित कुमार, प्रियम राज एवं निशांत प्रियदर्शी ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है.

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ, पूर्णिया के सचिव गौतम कुमार ठाकुर के अतिरिक्त सदानंद शर्मा, बीजन दास, मृत्युंजय कु सिंह (अधिवक्ता), गोपाल प्र श्रीवास्तव, मनोज कु अग्रवाल, नवनीता शर्मा, संदीप झा, लक्ष्मी प्र गुप्ता, अपूर्वा चौधरी, संजय कु साह, रामदेव दास एवं कई शतरंज प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें