रोष. बालू-गिट्टी मामले में सरकार की नीित का किया विरोध
जाम के कारण एनएच के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई
पूर्णिया : बुधवार को ट्रक मालिकों ने मरंगा माफा पेट्रोल पंप के समीप सरकार द्वारा बालू-गिट्टी नहीं दिये जाने के विरोध में सड़क पर उतर आये और तीन घंटे तक एनएच 31 को जाम कर दिया.
जाम से एनएच के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसके बाद मौके पर मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय पहुंचे और ट्रक मालिकों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. इधर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे ट्रक मालिकों ने बताया कि उन्होंने कोर्ट के आदेश के बाद सभी गाड़ियों में जीपीआरएस लगवा लिया है. इसके बाद भी सरकार उन्हें बालू-गिट्टी बेचने की अनुमति नहीं दे रही है. विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष जयहिंद सिंह ने कहा कि सरकार रोज-रोज नये नियम निकाल रही है
जिससे ट्रक मालिकों को परेशानी हो रही है. श्री सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद जिले के लगभग 200 से 300 गाड़ियों में जीपीआरएस लगवा दिया गया है. इसके बाद भी ट्रकें सड़क के किनारे खड़ी हैं और कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें जिस भी रेट पर काम करने बोलेगी वे उस दर पर व्यापार करने को तैयार हैं. वहीं ट्रक मालिक बबलू का कहना था कि सरकार की नीतियों से लग रहा है कि वे लोकतंत्र में नहीं राज तंत्र में जी रहे हैं. अगर ऐसी ही हालत रही तो ट्रक मालिकों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जबतक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तब तक उनका ट्रक यूं ही सड़क के किनारे खड़ा रहेगा.