धमदाहा : मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना प्रखंड क्षेत्र के कुंआरी पंचायत के बंशी पुरंदाहा की है. गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब लोगों ने गांव के बहियार में एक युवक को पेड़ से लटका हुआ देखा. जिसके बाद पेड़ पर फांसी के फंदे में लटके हुए युवक को देखने के लिये भाड़ी भीड़ जमा हो गयी.
पेड़ से लटके युवक को जब ग्रामीणों उतारा तो उसकी पहचान गांव के ही निवासी 40 वर्षीय विभाष कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने बताया कि विभाष मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह अक्सर घर में अजीब-अजीब हरकतें किया करता था. लेकिन खुदकुशी कर लेगा इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था.
परिजनों ने यह भी बताया कि रोज की तरह मंगलवार को भी विभाष घर से सुबह में निकलकर खेत-खलिहान में घूमने निकला था. लेकिन दोपहर को गांव के लोगों से जानकारी मिली कि विभाष ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. जिसके बाद शव को परिजनों ने घर लाया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.