Advertisement
चक्का जाम का दिखा असर, हुई नोंक-झोंक
सुबह छह बजे से ही पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये तथा रेल और सड़क को जाम कर दिया जिससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पूर्णिया : जन अधिकार पार्टी द्वारा रविवार को आयोजित चक्का जाम कार्यक्रम का असर पूरे जिले में देखने को मिला. जिला मुख्यालय में सुबह छह बजे से […]
सुबह छह बजे से ही पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये तथा रेल और सड़क को जाम कर दिया जिससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पूर्णिया : जन अधिकार पार्टी द्वारा रविवार को आयोजित चक्का जाम कार्यक्रम का असर पूरे जिले में देखने को मिला. जिला मुख्यालय में सुबह छह बजे से ही पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये तथा रेल और सड़क को जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया से सहरसा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को लगभग आधे घंटे तक बाधित रखा. चक्का जाम कार्यक्रम से एंबुलेंस को अलग रखा गया था.
इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष इसराईल आजाद, युवा परिषद प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, युवा परिषद जिला अध्यक्ष अरुण यादव और युवा शक्ति जिलाध्यक्ष सुड्डू यादव कर रहे थे. जाम के दौरान परिषद प्रवक्ता राजेश यादव के साथ पुलिस की नोक झोंक भी हुई. गौरतलब है कि विभिन्न घोटाले की जांच की मांग समेत समान कार्य के लिए समान वेतन आदि को लेकर चक्का जाम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर अनिल राय, अंकुर यादव, नवनीत सिंह, प्रेम किशोर सिंह, जियाउल हक, हाजी अब्दुल सत्तार, मंटू यादव, आदिल आरजू आदि उपस्थित थे.
रूपौली प्रतिनिधि अनुसार, रविवार को जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय बंद का असर रूपौली में देखा गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अहले सुबह ही रुपौली के टीकापट्टी स्टेट हाइवे 65 को जाम कर दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और उसपर सुशासन के नाम का ढोल पीटने और दिखावा करने का आरोप लगाया.
इसके साथ ही उन्होंने को अपराध और भ्रष्टाचार को चरम पर बताया. मौके पर प्रखंड के जाप कार्यकर्ता मो अफताब आलम उर्फ पप्पू, बिहारी यादव, मो इसराइल, अजीत कुमार, पूर्व मुखिया संजय मंडल सहित दर्जनों की संख्या में जअपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
भवानीपुर प्रतिनिधि अनुसार, थाना चौक पर जअपा के कार्यकर्ताओं ने भवानीपुर-धमदाहा सड़क पर चक्का जाम कर दिया गया. जिससे छोटी बड़े वाहन का आवागमन बाधित हो गया. इस दौरान कार्यकर्ता शिक्षा एवं समान चिकित्सा, बालू-गिट्टी-मिट्टी के खरीद बिक्री पर से प्रतिबंद हटाने, संविदा कर्मियों पर समान काम का सामान वेतन लागू करने, अपराध, पुलिसिया आतंक पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. चक्का जाम सुबह आठ बजे से 2 बजे तक किया गया. मौके पर प्रदेश महासचिव रामचंद्र दास, जिला उपाध्यक्ष भगवान पंडित, पीताम्बर यादव, शोभाकांत यादव, कन्हैयालाल भगत, डा ब्रह्मदेव यादव आदि उपस्थित थे.
जानकीनगर प्रतिनिधि अनुसार, जअपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बिहार बंदी के आह्ववान को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में चक्का जाम किया. कार्यकर्ताओं ने सूबी की सरकार भ्रष्टचार में लिप्त होने का आरोप गया. उन्होंने सरकार से सामान काम के लिये सामान वेतन, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, परीक्षाओ में हो रही धांधली, विकाश के नाम पर खानापूर्ति, बेलगाम हो रहे अपराधियों पर शिकंजा कसने की मांग कर रहे थे. मौके पर पार्टी के सुधीर कुमार यादव, अलोक कुमार अकेला उर्फ ढुनमून यादव, अखलेश आजाद आदि थे.
जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार, रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीमा गांव स्थित काली मंदिर के पास एनएच 57 मार्ग को एक घंटे तक जाम रखा. इससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पार्टी सदस्यों ने शिक्षा एवं समाज चिकित्सा व्यवस्था लागू करो, बालू- गिट्टी-मिट्टी को फ्री सेल करें, संविदा कर्मियों को नियमित एवं समान काम-समान वेतन लागू करें, कमजोर, गरीब एवं दलितों पर बढ़ते जुल्म व अपराध तथा पुलिसिया आतंक पर रोक लगाने की मांग की. चक्का जाम करने वालों में पंकज यादव, प्रदीप यादव, दीपक दत्त, केशव कुणाल, चंदन राय, पिंकू यादव, दिलीप यादव, केशव यादव, सर्वेश आदि शामिल थे.
डगरुआ प्रतिनिधि अनुसार, जअपा का रविवार को एक दिवसीय चक्का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.इसमें कार्यकर्ताओं ने डगरुआ एनएच 31 पर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के तानाशाही रवैये के चलते विपक्ष का अस्तित्व खतरे में आ गया है. सरकार बालू एवं गिट्टी का कोटा खत्म कर खुदरा दुकानदारों को राहत देने, संविदा पर बहाल कर्मियों को समान काम के बदले समान वेतन भुगतान करने, समान स्वास्थ्य व्यवस्था लागू करने की मांग की. कार्यकर्ताओं में मुजफ्फर हुसैन, इमरान आजाद, शमीम अखतर, बबलु भगत, नावेद आलम, सुबोध महलदार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
धमदाहा प्रतिनिधि अनुसार, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्य चौराहा पर सड़क जाम कर दिया.
इसमें सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध के नारे लगाये गए. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय रजक ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो आगामी 16 दिसंबर को पूरे बिहार में आंदोलन होगा. इस मौके पर छात्र सचिव विजय कुमार, बी कोठी छात्र अध्यक्ष अभय कुमार, महासचिव नीरज कुमार, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार, सचिव राकेश कुमार, रवि, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश, रोहित, दीपक, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों जअपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बनमनखी के सभी इलाकों में सड़क यातायात को बंद कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बनमनखी बस पड़ाव के समीप टायर जलाकर एवं वाहन को बीच सड़क पर लगाकर सहरसा -पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 को पूरी तरह जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों अहले सुबह सात बजे बनमनखी रेलवे स्टेशन पहुंच कटिहार-सहरसा पैसेंजर ट्रेन को बाधित किया. इस मौके पर बीरेन्द्र रजक, शालीग्राम ऋषिदेव, जवाहर पासवान, आलोक यादव, विजय यादव, गोपाल सिंह,निशान्त सिंह नीशु, अनिल आनंद , नटवर झा, संतोष भगत, प्रो सुधीर यादव, शांति पासवान, अखिलेश आजाद, अरूण दास, दिनेश पोद्दार, नवी हसन, सचिदानंद मंडल, कृष्णदेव भगत, ब्रहमदेव मंडल, राजकुमार साह, शंभु यादव, सुमित यादव आदि थे.
बायसी प्रतिनिधि अनुसार, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में बायसी पूरब चौक मे एनएच 31 पर चक्का जाम किया गया.
पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समान शिक्षा एवं समान चिकित्सा व्यवस्था लागू करने, बालू, गिट्टी एवं मिट्टी पर कोई प्रतिबंध हटाने, गरीबों एवं दलितों पर बढ़ते जुल्म व अपराध तथा पुलिसिया आतंक पर रोक लगने की मांग को लेकर चक्का जाम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर पवन कुमार, राजेश मिश्रा, धीरेन साह, मो तस्लीम एवं मोहसीन अंसारी समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement