22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बकायेदारों पर शिकंजा, एक हजार कनेक्शन कटा

विभाग के कड़े रुख से बकायेदारों में हड़कंप पूर्णिया में हैं करीब ढाई लाख विद्युत उपभोक्ता बकायेदार उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण उनके पास बकाये की राशि ज्यादा है पूर्णिया : बिजली विभाग ने जिले के हठी बकायेदारों के विरुद्ध राजस्व वसूली एवं विच्छेदन अभियान तेज कर दिया है. विद्युत विच्छेदन के लिए […]

विभाग के कड़े रुख से बकायेदारों में हड़कंप

पूर्णिया में हैं करीब ढाई लाख विद्युत उपभोक्ता
बकायेदार उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण उनके पास बकाये की राशि ज्यादा है
पूर्णिया : बिजली विभाग ने जिले के हठी बकायेदारों के विरुद्ध राजस्व वसूली एवं विच्छेदन अभियान तेज कर दिया है. विद्युत विच्छेदन के लिए विभाग ने टीम गठित कर उन्हें इस बाबत कड़े निर्देश के साथ जिम्मेदारी सौंप दिया है. इस आलोक में अब तक एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं के लाइन काटे जा चुके हैं. विभाग के कड़े रुख से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि पूर्णिया में करीब ढाई लाख विद्युत उपभोक्ता हैं. इनमें लगभग 60 हजार व्यावसायिक एवं शेष घरेलू उपभोक्ता हैं. बड़े बकायेदारों में अधिकांश व्यावसायिक उपभोक्ता हैं.
ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं की संख्या काफी अधिक होने के कारण उनके पास बकाये की राशि काफी ज्यादा हो जाती है. घरेलू उपभोक्ताओं के पास बकाये की राशि अधिक हो जाने पर वे काफी परेशान हो जाते हैं और बिल भुगतान नहीं कर पाते हैं. विभाग ने ऐसे लोगों के भी कनेक्शन काटने के निर्देश दिये हैं. सनद रहे कि अभी दो हजार एवं इससे अधिक के बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इससे पूर्व कम से कम पांच हजार रुपया बकाया रखने वालों के कनेक्शन कटवाये गये थे.
उससे भी पहले 50 हजार एवं उससे अधिक की राशि बकाया रखनेवालों का बिजली कनेक्शन काटा गया था. विभागीय सूत्र बताते हैं कि उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटना उनकी फितरत नहीं बल्कि आम उपभोक्ताओं को माहवार राजस्व जमा करने की आदत में सुधार करवाना है. यह डिसकनेक्शन का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बिल जमा करने की परंपरा कायम नहीं हो जाती.
कार्रवाई के लिए बनायी गयी 20 टीम
राजस्व वसूली एवं बकायेदारों के ऊपर डिसकनेक्शन की कार्रवाई के लिए पूरे जिले में 20 टीम गठित की गयी है. प्रत्येक टीम का नेतृत्व संबंधित सहायक अभियंता कर रहे हैं, जबकि टीम में कम से कम चार लोगों को रखा गया है. टीम को लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. ज्ञात हो कि जिले में बिजली विभाग के 20 अंचल हैं. अंचलवार टीम लगी हुई है. मिली जानकारी अनुसार राजस्व वसूली मामले में विभाग किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाह रहा है.
दर्ज किये जा रहे हैं मामले
हठी बकायेदारों के विरुद्ध न सिर्फ डिसकनेक्शन की कार्रवाई की जा रही है बल्कि संबंधित थानों में मामले भी दर्ज करवाये जा रहे हैं. विभागीय सूत्र बताते हैं कि प्रतिमाह एक हजार से अधिक डिसकनेक्शन की रिपोर्ट होती है. इनमें से पांच सौ से अधिक हठी बकायेदारों के विरुद्ध मामले दर्ज होते हैं. हठी एवं बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अब तक दर्ज कराये जा रहे मामलों की लंबी फेहरिस्त हो गयी है. सूत्रों का दावा है कि पिछले दो साल के दौरान करीब दो हजार मामले दर्ज कराये गये हैं. शत प्रतिशत मामले कतिपय कारणों से लंबित है. ऐसे लोगों के बिजली कनेक्शन भी कटे हुए हैं. इससे लोगों की परेशानी भी बढ़ी हुई है.
बकाया वसूली के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं. कुल 20 टीम बहाल की गयी है. सभी टीम को प्रतिदिन कम से कम पांच-पांच कनेक्शन डिसकनेक्ट करने को कहा गया है. बकायेदारों से जल्द से जल्द बिजली बिल भुगतान करने का भी आग्रह किया गया है. उपभोक्ताओं से किसी भी तरह की शिकायत विद्युत विभाग के नियंत्रण कक्ष- 06454-242679 पर दी जा सकती है.
प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें