जोरदार धमाके के बाद तेजी से चारों ओर फैली आग
Advertisement
बरात की आतिशबाजी से लगी आग, 20 लाख का नुकसान
जोरदार धमाके के बाद तेजी से चारों ओर फैली आग सात दुकान व तीन वाहन जले, लाखों की क्षति इस अगलगी में जल गये दुकानदारों के सारे अरमान पूर्णिया : शहर का व्यस्ततम गिरजा चौक उस समय आग की लपटों से घिर गया, जब एक जोरदार आवाज हुई और देखते ही देखते भगदड़ मच गयी. […]
सात दुकान व तीन वाहन जले, लाखों की क्षति
इस अगलगी में जल गये दुकानदारों के सारे अरमान
पूर्णिया : शहर का व्यस्ततम गिरजा चौक उस समय आग की लपटों से घिर गया, जब एक जोरदार आवाज हुई और देखते ही देखते भगदड़ मच गयी. दरअसल गिरजा चौक से गुजर रही बरात में शामिल लोगों ने आतिशबाजी की, जो अगलगी का कारण बना. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. अगलगी के दौरान लगातार दो जोरदार धमाके के बाद आग तेजी से चारों ओर फैल गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बिजली के तार भी जल गये.
घटना की सूचना पाकर केहाट गश्ती पुलिस व अग्निशमन विभाग के तीन दमकल पहुंचे. दमकल के कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में चौक स्थित करीब सात दुकान एवं मोटर गैराज में खड़े तीन वाहन जल कर राख हो गये. आग से करीब 20 लाख रुपये मूल्य की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सात दुकानें व तीन वाहनों की हुई क्षति. आग से गिरजा चौक स्थित सात दुकानें एवं तीन वाहन पूरी तरह से जल गये. क्षति हुए दुकानों में मनोज का किराना दुकान, सिकंदर का मोबाइल दुकान, उर्मिला देवी का चाय-नाश्ते की दुकान, पिंटू का भूजा का दुकान, विजय की पान दुकान, हरि ठाकुर का सैलून एवं लोकनाथ जायसवाल का कोयला डीपो शामिल है. वहीं इस हादसे में जनता चौक निवासी कपिल कुमार उरांव की स्कॉर्पियो, अररिया रानीगंज के बीरबल यादव की जीप एवं श्रीनगर के अंजनी का ऑटो जल गया. अगलगी में दुकानदार एवं वाहन मालिकों को हुई क्षति का बहरहाल आकलन 20 से 22 लाख बताया जाता है.
आग बुझने तक मची रही अफरा-तफरी
आग लगने के दौरान दो बार हुए जोरदार धमाके से आसपास के लोग भयभीत हो गये और लोगों ने अपना घर खाली कर दिया. दरअसल चाय-नाश्ते की दुकान में रखे दो गैस सिलिंडर के फटने से यह धमाका हुआ था. धमाके की वजह से लोग आग बुझाने का प्रयास छोड़ भाग खड़े हुए. वहीं आग की वजह से दुकान के सामने का दो पेड़ भी जल गया. दुकानों के बर्तन व टीन पेड़ पर लटकते नजर आये. इस पूरे प्रकरण में अग्निशमन विभाग का प्रयास सराहनीय रहा. अग्निशमन टीम का नेतृत्व स्वयं अग्निशमन पदाधिकारी आरके यादव कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement