संजय लीला भंसाली एवं दीपिका पादुकोण का पुतला दहन
Advertisement
पद्मावती फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर धरना-प्रदर्शन, निकाला आक्रोश मार्च
संजय लीला भंसाली एवं दीपिका पादुकोण का पुतला दहन पूर्णिया : फिल्म पद्मावती पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाने को लेकर महारानी पद्मावती सम्मान बचाओ मंच द्वारा गुरुवार को स्थानीय थाना चौक पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना के उपरांत मंच द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर आरएनसाह चौक पर फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली […]
पूर्णिया : फिल्म पद्मावती पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाने को लेकर महारानी पद्मावती सम्मान बचाओ मंच द्वारा गुरुवार को स्थानीय थाना चौक पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना के उपरांत मंच द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर आरएनसाह चौक पर फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली एवं नायिका दीपिका पादुकोण का पुतला दहन किया गया. धरना में युवाओं के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. धरना को संबोधित करते हुए विधायक लेसी सिंह ने कहा कि पद्मावती फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, जिससे जन भावनाएं आहत है. महारानी पद्मावती सिर्फ किसी जाति विशेष की नहीं,
पूरे देश के नारी सम्मान की प्रतीक हैं. उनके सतित्व की रक्षा के लिए 16 हजार नारियों के साथ जौहर करना पूरे विश्व में एकमात्र उदाहरण है. ऐसे में महारानी के त्याग-बलिदान को दरकिनार करते हुए संजय लीला भंसाली ने उनकी छवि को धूमिल किया है. बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इतिहास को फिल्मकार द्वारा गलत तरीके से पेश करना, महारानी पद्मावती को नृत्यांगना दिखाना, सपनों में आक्रमणकर्ता अलाउद्दीन खिलजी से प्रेम-प्रसंग दिखाना वास्तव में देश की आदर्श भारतीय नारी का अपमान है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
छेड़छाड़ करने वाले संजय लीला भंसाली के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वक्ताओं ने इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की गयी. धरना की अध्यक्षता भोलानाथ आलोक एवं संचालन पद्मावती सम्मान बचाओ मंच के संयोजक अवधेश कुमार सिंह ने किया.
मौके पर सुधीर सिंह, प्रताप सिंह, पूर्व विधायक शंकर सिंह, चंदन सिंह, मुकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, महेश सिंह, सुनील सिंह, गौरीशंकर सिंह, दिनकर स्नेही, संजय चौहान, डा मनोज, एसके विमल, राजीव सिंह, ललनेश सिंह, रमण सिंह, अरविंद सिंह, छोटू सिंह, सुनीता देवी, सविता देवी, वंदना सिंह, रॉकी सिंह, रोमा सिंह, इंदिरा देवी, सरिता देवी, अविनाश सिंह, चंद्रमणि सिंह, शिवराज सिंह, ज्योति देवी, अभय सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement