पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के अमला टोला में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी. मौत की खबर सुन कर विवाहिता के परिजनों ने हंगामा मचाया. विवाहिता कंचन कुमारी (21 वर्ष) स्थानीय पासवान टोला निवासी राजेंद्र शर्मा की पुत्री है. उसकी शादी अमला टोला के सोनू राय के साथ 07 जून 2017 को हुई थी. परिजनों द्वारा ससुर पक्ष पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगाया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कंचन के पिता द्वारा थाने में उसके पति, भैंसूर रंजीत राय व उसकी गोतनी के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत
पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के अमला टोला में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी. मौत की खबर सुन कर विवाहिता के परिजनों ने हंगामा मचाया. विवाहिता कंचन कुमारी (21 वर्ष) स्थानीय पासवान टोला निवासी राजेंद्र शर्मा की पुत्री है. उसकी शादी अमला टोला के सोनू राय के साथ 07 जून 2017 को […]
श्री राय ने बताया कि उनकी पुत्री कंचन कुमारी का सोनू राय के साथ प्रेम विवाह हुआ था. विवाह के बाद उसकी पुत्री को ससुराल वालों ने कभी भी मायका नहीं जाने दिया. इस दौरान उन लोगों को पुत्री से मिलना तो दूर, फोन पर भी बातचीत करने नहीं दिया जाता था. प्रेम विवाह होने के कारण दहेज की मांग की जा रही थी. जिसकी पूर्ति नहीं होने के कारण उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला. थानाध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. कंचन के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गया, जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement