28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के घर दो लाख की डकैती

एक दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम केनगर थाना क्षेत्र के चूनापुर मुसहरी टोला में हुई घटना पीड़ित गृहस्वामी बनभाग के प्राथमिक विद्यालय में हैं नियोजित शिक्षक पूर्णिया / केनगर : एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक शिक्षक के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर जेवरात सहित 40 हजार […]

एक दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

केनगर थाना क्षेत्र के चूनापुर मुसहरी टोला में हुई घटना
पीड़ित गृहस्वामी बनभाग के प्राथमिक विद्यालय में हैं नियोजित शिक्षक
पूर्णिया / केनगर : एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक शिक्षक के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर जेवरात सहित 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया. घटना केनगर थाना क्षेत्र के चूनापुर स्थित महादलित टोला में सोमवार की देर रात 11 बजे से एक बजे के बीच हुई. पीड़ित गृहस्वामी सिद्धु ऋषि बनभाग दक्षिण के प्राथमिक विद्यालय में नियोजित शिक्षक हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह सदर एसडीपीओ राजकुमार साह व केनगर थानाध्यक्ष
शिक्षक के घर…
विजय कुमार सदल-बल पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी लिये.
शिक्षक की पुत्रवधू सुशीला देवी ने बताया कि उनके ससुर सिद्धु ऋषि व सास द्रोपदी देवी को अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर कब्जे में ले लिया और ट्रंक का चाबी मांगा. अपराधियों ने सास-ससुर के सिर पर हथियार सटा कर आंगन के दूसरे कमरे में आये, जहां जेवर व रुपये थे. ट्रंक और बक्शे का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवर एवं नगद 40 हजार रुपये ले लिया. पुत्रवधू ने बताया कि कुछ कीमती साड़ियां व कपड़े सहित बर्तन भी जाने के क्रम में लेकर चले गये. बताया कि लगभग 12 की संख्या में सभी अपराधी चेहरे को कपड़े से ढक रखा था. वे लोग दो घंटे तक वहां रुके और जाते-जाते यह धमकी देकर गये कि यदि घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी तो जान से हाथ धो बैठोगे. शिक्षक सिद्धु ऋषि ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को घर की पूरी जानकारी थी. किस कमरे में कहां जेवर व नगद रखा गया है, इससे वे लोग वाकिफ‍ थे. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डाका में शामिल एक व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है, जो पड़ोसी पंचायत का निवासी बताया जाता है. द्रोपदी देवी के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.
टिप्पणी
घटना को अंजाम देने वाले अपराधी आसपास के प्रतीत हो रहे हैं. बादलपुर के एक युवक से थाने में पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही लूट का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा.
राजकुमार साह, एसडीपीओ, सदर पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें