नोटबंदी व जीएसटी के विरुद्ध कांग्रेस, राजद, वामपंथी दल, जदयू शरद गुट, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी आदि ने हल्ला बोला. एनडीए के घटक दल ने इस कार्यक्रम को कालाधन विरोधी दिवस बताया तो यूपीए घटक दलों ने इसे कालादिवस के रूप में याद किया, जबकि आम आदमी पार्टी ने इसे धोखा दिवस बता कर अपने आक्रोश का इजहार किया.
पूर्णिया : नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर पक्ष और विपक्ष ने बुधवार को अपना दम दिखाया और सड़क पर उतर कर धरना और प्रदर्शन किया. एक तरफ नोटबंदी के समर्थन में भाजपा के कार्यकर्ता सूबे के दो कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में सड़क पर उतरे तो दूसरी तरफ सहयोगी दल लोजपा ने भी नोटबंदी और जीएसटी के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया.
वहीं नोटबंदी व जीएसटी के विरुद्ध कांग्रेस, राजद, वामपंथी दल, जदयू शरद गुट, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी आदि ने हल्ला बोला. एनडीए के घटक दल ने इस कार्यक्रम को कालाधन विरोधी दिवस बताया तो यूपीए घटक दलों ने इसे कालादिवस के रूप में याद किया. जबकि आम आदमी पार्टी ने इसे धोखा दिवस बता कर अपने आक्रोश का इजहार किया.
नोटबंदी से आम आदमी हुए लाभांवित : भाजपा. नोटबंदी के समर्थन में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में कालाधन विरोधी दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जुलूस भी निकाला गया. जुलूस जिला स्कूल मैदान से निकल कर कला भवन जाकर समाप्त हुआ.
इस जुलूस में सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कला व संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और सदर विधायक विजय खेमका समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी से आम आदमी को व्यापक लाभ हुआ है और कालाधन पर पूरी तरह अंकुश लग गया है. इस वजह से देश अब साफ-सुथरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है.
इसके बाद से बेनामी संपत्ति और कालाधन रखने वालों को परेशानी हो रही है. इस रैली में पूर्व सांसद विश्वमोहन भारती, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिप अध्यक्ष क्रांति देवी, प्रदीप दास, अनंत भारती, सचिन राय, संतोष चौरसिया, मनोज सिन्हा, तौफिक आलम, आदित्य भानू, संजय मोहन प्रभाकर, वीणा सूद, रीना मल्लिक, सुप्रिया स्वाति, राजू सिंह, अंगद मंडल, विनोद यादव, अजीत सिंह, राजीव राय आदि शामिल थे.
कालाधन को वापस लाने का वादा फ्लॉप : कांग्रेस. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा के नेतृत्व में थाना चौक पर महाधरना कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कांग्रेस ने इस दिन को काला दिन के रूप में मनाया. वहीं बुधवार की देर शाम नोटबंदी के दौरान कतार में खड़े होने के दौरान मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पर्यवेक्षक क्षत्रपति यादव ने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश आर्थिक रूप से बदहाल हो गया है. कालाधन को वापस लाने का वादा फ्लॉप साबित हुआ.
पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई चरम पर है. श्री यादव ने कहा कि चिटफंड कंपनी के आरोपित मुकुल राय को अपने दल में मिला कर भाजपा उसे अब चरित्रवान साबित करने में लगी हुई है. कहा कि नोटबंदी के आड़ में दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है. इस मौके पर गौतम वर्मा, रंजन सिंह, आस नारायण चौधरी, जवाहर किशोर, मो शाहिद हुसैन, जयवर्धन सिंह, धीरेंद्र झा, कार्यानंद कुंवर आदि उपस्थित थे.
नोटबंदी व जीएसटी मोदी सरकार का तुगलकी फरमान : राजद. नोटबंदी व जीएसटी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को थाना चौक पर धरना दिया गया और बाद में प्रदर्शन किया गया. जिला राजद अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी मोदी सरकार का तुगलकी फरमान था, जिस वजह से आम लोग अब तक परेशान हैं.
तब कहा गया था कि इससे कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है. नोट बदलने के नियमों में 60 बार बदलाव किये गये, जो बताता है कि यह फैसला बिना सोचे लिया गया था. वहीं महानगर राजद अध्यक्ष सबी अहमद ने जीएसटी को भारतीय संघीय ढांचा पर हमला बताया. इस वजह से गरीब तबके के दुकानदार बदहाली के कगार पर पहुंच चुके हैं. यह पूरी तरह जनविरोधी फैसला था.
इस मौके पर विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, कमल किशोर यादव, अरुण कुमार यादव, रईसुल आजम, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अभय सिन्हा उर्फ बंटी, शाहनवाज आलम, शांतनु घोष, मनोज कुमार, अजय मांझी, चमकलाल यादव, योगेंद्र यादव, अजमल हुसैन, सुशीला भारती, राकेश कुमार, सन्नी यादव आदि उपस्थित थे. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा जदयू शरद गुट के प्रदेश सचिव आमोद कुमार भी उपस्थित थे.
जनता के साथ हुआ धोखा : सीपीआइएम
नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर सीपीआइएम ने बुधवार को काला दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता शहीद अजीत सरकार स्मारक पर इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की आड़ में जनता के साथ धोखा किया गया और बड़े-बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया गया. नतीजा यह हुआ कि नोटबंदी से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी. जबकि भाजपा सरकार संवेदनहीन होकर जश्न मना रही है.
यह गरीब मजदूर और मेहनतकशों के साथ धोखा है. वहीं भाकपा के कपिलदेव कुंवर ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार बुरी तरह से विफल रही है. इस मार्च में सुनील कुमार सिंह, उमा शंकर रस्तोगी, राजीव कुमार सिंह, मधुसूदन ऋषि, मिथिलेश ठाकुर, सूरज चौहान, लाल बहादुर उरांव, विश्वनाथ पासवान, बुद्धिनाथ साह, तबारक हुसैन, राजेंद्र साह, सत्य नारायण मेहता आदि शामिल हुए.
बैंक ने ऋणी के घर को किया सील
नंदलाल यादव ने वर्ष 2012 में गृह ऋण के नाम पर बैंक से सात लाख रुपये लोन लिया था. समय पर लोन चुकता नहीं करने से लोन 08 लाख 84 हजार रुपये हो गया
पूर्णिया : पंजाब नेशनल बैंक ने बैंक से ऋण लेकर समय पर ऋण नहीं चुकता करने वाले ऋणियों की संपत्ति को जब्त करने का काम आरंभ कर दिया है. बैंक अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि पीएनबी, भट्ठा बाजार शाखा से रामबाग, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी नंदलाल यादव ने वर्ष 2012 में गृह ऋण के नाम पर बैंक से सात लाख रुपये लोन लिया था.
समय पर लोन चुकता नहीं करने से लोन 08 लाख 84 हजार रुपये हो गया. बैंक ने ऋणी को लोन चुकता करने के लिए बार-बार आग्रह भी किया, लेकिन इस दिशा में कोई कवायद नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि बुधवार को कानूनी प्रक्रिया के बाद ऋणी द्वारा बैंक में जमानत के तौर पर रखे अचल संपत्ति घर और जमीन को जब्त कर सील कर दिया गया है. मौके पर पीएनबी सर्किल अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक भी उपस्थित थे.