17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो-वैन की टक्कर में एक की मौत, दर्जनभर घायल

भवानीपुर : रूपौली-भवानीपुर रोड पर एक ऑटो और बैंक के कैश-वैन के सीधी टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर चौक के नजदीक घटी बतायी जाती है. इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना […]

भवानीपुर : रूपौली-भवानीपुर रोड पर एक ऑटो और बैंक के कैश-वैन के सीधी टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर चौक के नजदीक घटी बतायी जाती है. इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक का नाम रूपेश कुमार बताया जाता है.
वह रुपौली थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी नागेंद्र साह का पुत्र था जो अनाज का व्यापार करता था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक भवानीपुर की तरफ से ऑटो पर सवार होकर रुपौली जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बैंक में रुपया पहुंचाने वाले कैश-वैन ने सामने से टक्कर मार दिया. दोनों वाहनों के सीधी टक्कर में रूपेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक रूपेश अपने भाई के साथ मिलकर अनाज का कारोबार करता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि रूपेश पूर्णिया के किसी बैंक से रुपया लाने गया था और वहां से सात लाख रुपया लेकर वापस अपने घर जा रहा था. जबकि घटना के बाद उसके परिजनों के द्वारा थाना में रुपया मिलने के दौरान मात्र तीन लाख 96 हजार पांच सौ रुपया बरामद हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के नजदीक सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा एसडीओ पवन कुमार मंडल, भवानीपुर बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, सीओ गोपीनाथ मंडल, रुपौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, जाबै के मुखिया शमीम आलम, रघुनाथपुर मुखिया फुलेश्वर मंडल रुपौली जिला पार्षद के पति मनोज गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझा कर जाम हटवाया. इधर घायलों में पांच की स्थिति गंभीर है. उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.
इनमें वकील मंडल, जूली देवी, राधा कुमारी, शिवम कुमारी, सुकमा कुमारी, ऑटो चालक अरविंद कुमार यादव, आंचल कुमारी और सुकना देवी, किशन कुमार, हीरा ऋषि, भीखन ऋषि एवं सौरभ कुमार शामिल हैं. घायलों में पांच की स्थिति को गंभीर देखते हुए भवानीपुर पीएचसी से प्राथमिक उपचार बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें