Advertisement
भीख मांग रही किशोरी चाइल्ड लाइन के हवाले
पूर्णिया/रानीपतरा : सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बच्चे एवं बच्चियों से सक्रिय रूप से भीख मंगवाने का गोरखधंधा चल रहा है. बेलौरी के वार्ड पार्षद विश्वजीत सिंह एवं राजा भारती द्वारा चाइल्ड लाइन सदस्य मयुरेश गौरव को भटकी हुई एक किशोरी की सूचना दी गयी. चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा भटकती हुई किशोरी को […]
पूर्णिया/रानीपतरा : सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बच्चे एवं बच्चियों से सक्रिय रूप से भीख मंगवाने का गोरखधंधा चल रहा है. बेलौरी के वार्ड पार्षद विश्वजीत सिंह एवं राजा भारती द्वारा चाइल्ड लाइन सदस्य मयुरेश गौरव को भटकी हुई एक किशोरी की सूचना दी गयी.
चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा भटकती हुई किशोरी को अपने संरक्षण में लेकर उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ में यह उजागर हुआ कि किशोरी का नाम रानी कुमारी (15 वर्ष) है, जो यूपी के बलिया जिले के बासडी थाना अंतर्गत उत्तर टोला बासडी की रहने वाली है.
उसके पिता का नाम सुरेंद्र चौहान है. किशोरी ने बताया कि उसकी मां के डांटने के बाद वह घर छोड़ कर भाग गयी. इसी दौरान उसे एक भिक्षु महिला मिली और उसने सहानुभूति दिखलाते हुए कहा कि वह उसे बेटी की तरह रखेंगी. वह अपने साथ लेकर कटिहार ले आयी, जहां रेलवे स्टेशन पर दो दिन भीख मंगवायी. जिस व्यक्ति से भीख मांगनी होती थी, उसे महिला बोलती थी कि यह लड़की उसकी बेटी है. उसका पति मर चुका है, इसकी शादी करवानी है. किशोरी ने बताया कि उक्त महिला का नाम व पता उसे नहीं मालूम है.
भीख मंगवाने के कारण वह भाग निकली और बेलौरी पहुंच गयी. इसी क्रम में वार्ड पार्षद उसे भटकते देख कर ले आये. चाइल्ड लाइन के सदस्य मयुरेश गौरव एवं रूबी रानी द्वारा किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां किशोरी को तत्काल आश्रय गृह में रखने एवं अभिभावक को सूचना देने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement