Advertisement
बिजली कनेक्शन के लिए स्थायी शिविर 16 तक
एपीएल वालों के घर िबजली कनेक्शन देने की कवायद शुरू पूर्णिया : अब बिजली कनेक्शन के लिए कहीं भी किसी को भटकने की जरूरत नहीं है. बिजली विभाग ने जिले के सात जगहों पर आगामी 16 अक्तूबर तक स्थायी शिविर लगा दिया है. इसमें कनेक्शन लेने के लिए हर तरह के जरूरतमंद लोगों को तत्काल […]
एपीएल वालों के घर िबजली कनेक्शन देने की कवायद शुरू
पूर्णिया : अब बिजली कनेक्शन के लिए कहीं भी किसी को भटकने की जरूरत नहीं है. बिजली विभाग ने जिले के सात जगहों पर आगामी 16 अक्तूबर तक स्थायी शिविर लगा दिया है. इसमें कनेक्शन लेने के लिए हर तरह के जरूरतमंद लोगों को तत्काल सुविधा दी जाती है. इसके लिए विभाग ने एक टीम बनाया है. उक्त जानकारी देते हुए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में पूर्व में सभी बीपीएल धारियों के घर कनेक्शन दे दिये गये हैं. कुछ लोगों के घर मीटर नहीं लगा है.
उसके लिए भी टीम लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि बीपीएल के बाद अब एपीएल वालों के घर बिजली लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सात जगहों पर टीम लगायी गयी है, जहां कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) मो अरमान, एसडीओ राजन आनंद एवं दीपक कुमार के साथ चार कनीय अभियंता को लगाया गया है. एपीएल के घरों में विद्युतीकरण के लिए एक निजी कंपनी को अधिकृत किया गया है.
इस कंपनी के भी तकनीशियन टीम के साथ रहेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी.शिविर में उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप के माध्यम से कर दिया जायेगा. इसके तुरंत बाद टीम उसके घर पर जायेगी और पूरा कनेक्शन देकर बिजली चालू कर देगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. कार्यपालक अभियंता श्री प्रवीण ने कहा कि एपीएल के घर विद्युतीकरण के लिए पूर्णिया बिहार में अव्वल चल रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत के मनरेगा भवन, कसबा प्रखंड के गुरही पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, केनगर के कोहबारा पंचायत अंतर्गत चंपानगर गांव के पंचायत भवन में शिविर चलाया जा रहा है. उसी प्रकार डगरूआ प्रखंड के डगरूआ पंचायत भवन, बनमनखी के अभय राम पंचायत भवन, रूपौली के तीनटंगा विद्यालय एवं अमौर के तीनटंगा विद्यालय में शिविर चल रहा है.
चांदी गुरही, अभय राम एवं अमौर में 16 अक्तूबर तक शिविर चलेगा. जबकि चंपानगर, डगरूआ और रूपौली के तीनटंगा में शिविर 15 तक चलेगा. इसके बाद भी जो लोग बच जायेंगे, उनके लिए अलग से तिथि निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement