पूर्णियाः लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की जा रही है. जिले के सभी मतदाताओं को अपने-अपने केंद्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु पूर्ण सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु विशेष सुरक्षा दी जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा अबतक कुल 15 हजार 500 वनरेबुल मतदाता की पहचान की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि वनरेबुल मतदाता को आश्वस्त करने की जवाबदेही वरीय पदाधिकारियों की होगी.
वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को वनरेबुल हेलमेट्स में जाकर व्यक्तिगत रूप से ऐसे मतदाताओं से मिल कर उन्हें पूर्ण आश्वस्त करने का निर्देश दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी समाहरणालय सभाकक्ष में संयुक्त रूप से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी को संबोधित कर रहे थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार हेतु अभ्यर्थियों के समर्थन में बड़ी-बड़ी सभाएं आयोजित होगी. जिसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था करने की जरूरत पड़ेगी. सभी पदाधिकारियों को इसके लिए योजना बना कर पूर्व तैयारी कर लेनी चाहिए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के अवसर पर अपराधी तत्वों द्वारा विधि-व्यवस्था में गड़बड़ी फैलाने की आशंका रहती है.
इसके लिए अपराधी तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध धारा- 107,धारा-116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वाहनों की सघन जांच करायी जाये. बिना अनुमति के चुनाव प्रचार हेतु कोई वाहन का परिचालन नहीं किया जा सकता है. अगर अनुमति ली गयी है तो अनुमति पत्र मूल रूप में वाहन के विंड स्क्रीन पर चिपकाना अनिवार्य है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को आगाह किया कि किसी भी हालत में मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु धनबल का प्रयोग बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
इसमें संलिप्त अभ्यर्थियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों को अनुज्ञप्ति प्राप्त सभी शस्त्रों का अनिवार्य रूप से भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थी ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए बताया कि धारा-110 के तहत अधिक से अधिक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध बंध-पत्र भरवाया जाये. उन्होंने कहा कि धारा-107, धारा-116 के तहत जिले में कम कार्रवाई हुई है जिसमें वृद्धि करने की आवश्यकता है.