28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुरक्षित पुत्रवधू का मामला सुलझाया

बहू पर थी बुरी नजर, बेटे की दूसरी शादी करा देने की देता था धमकी पूर्णिया : केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर की कफरूणा खातून ने एसपी को आवेदन देकर यह शिकायत की थी कि वह अपने आप को ससुराल में असुरक्षित महसूस कर रही है. उसके पति अलाउद्दीन को उसके ससुर मो नजीर ने […]

बहू पर थी बुरी नजर, बेटे की दूसरी शादी करा देने की देता था धमकी

पूर्णिया : केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर की कफरूणा खातून ने एसपी को आवेदन देकर यह शिकायत की थी कि वह अपने आप को ससुराल में असुरक्षित महसूस कर रही है. उसके पति अलाउद्दीन को उसके ससुर मो नजीर ने जबरदस्ती कमाने के लिए दिल्ली भेज दिया है. उसका ससुर रात में उसके कमरे में चला आता है और शारीरिक संबंध स्थापित करना चाहता है. जब वह विरोध करती है, तो धमकी देता है कि अपने पुत्र को दिल्ली से वापस बुला कर दूसरी शादी करवा देगा.
एसपी के निर्देश पर मामले को सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया. केंद्र की पहल पर पति को दिल्ली से पूर्णिया बुलवाया गया. उसने केंद्र में कहा कि उसकी पत्नी सच कहती है. वह जिस कमरे में सोती है, उसमें दरवाजा नहीं था. उसने आने के साथ ही कमरे में दरवाजा लगवा दिया है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी इज्जत बचाने के लिए पिछले छह महीने से मायके में रह रही थी. पति ने केंद्र को आश्वस्त किया कि वह जब भी कमाने के लिए बाहर जायेगा,
अपनी पत्नी व बच्ची को सुरक्षित रखने की पूरी व्यवस्था करके ही जायेगा. पति के आश्वासन पर पत्नी मान गयी और अपनी छोटी बच्ची के साथ खुशी-खुशी ससुराल चली गयी. इस मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका माधुरी कुमारी, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्यंत्री, कृष्ण कुमार सिंह, बबीता चौधरी, रवींद्र कुमार साह, जिन्नत रहमान एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें