28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार चोर गिरफ्तार चार बाइकें बरामद सफलता. बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

गिरफ्तार अभियुक्तों में अमौर थाना के छपैरली निवासी मो मुस्तकीम, सरबैली का मो मोहतसीम, डगरूआ थाना अंतर्गत सिरनिया का मानिक चंद्र ठाकुर व विशनपुर का मो मुकर्रम शामिल है. पूर्णिया : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चोरी गयी चार बाइक भी बरामद की […]

गिरफ्तार अभियुक्तों में अमौर थाना के छपैरली निवासी मो मुस्तकीम, सरबैली का मो मोहतसीम, डगरूआ थाना अंतर्गत सिरनिया का मानिक चंद्र ठाकुर व विशनपुर का मो मुकर्रम शामिल है.

पूर्णिया : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चोरी गयी चार बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अमौर थाना के छपैरली निवासी मो मुस्तकीम व सरबैली का मो मोहतसीम तथा डगरूआ थाना अंतर्गत सिरनिया का मानिक चंद्र ठाकुर एवं विशनपुर का मो मुकर्रम शामिल है. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बाइक चोरी मामले में कसबा थाना क्षेत्र के देवधा निवासी मो तहसीम एवं फकरतकिया के वसीम अख्तर ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मो तहसीम की बाइक गढ़बनैली से एवं वसीम अख्तर की बाइक कसबा बाजार से चोरी हो गयी थी. उन्होंने कहा कि मासिक अपराध समीक्षा के दौरान सभी थानाध्यक्षों को बाइक चोर गिरोह की पहचान कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे. एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी. गठित टीम के सदस्यों द्वारा साक्ष्य संकलन एवं छापेमारी के दौरान शुक्रवार को चोरी कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मो मुस्तकीम उर्फ हप्पा, मो मुकर्रम को गिरफ्तार कर दोनों की निशानदेही पर दो बाइक बरामद की गयी.
वहीं मानिक चंद्र ठाकुर एवं मो मोहतसीन को उसके घर से क्रमश: एक-एक चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया. बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सदर अंचल(ब) के पुलिस निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा, कसबा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, जलालगढ़ थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम, डगरूआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अलावा अवर निरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, प्रकाश तिवारी एवं भोला सिंह शामिल थे.
पूर्णिया : रूपौली पुलिस द्वारा गुरुवार की देर रात हुए लूटकांड का 12 घंटे के अंदर उद्भेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिला के रतवारा थाना अंतर्गत खापुर का मोहन सिंह शामिल है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटे गये पांच हजार रुपये में 1770 रुपये बरामद कर लिया. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि रूपौली थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के निकट झलारी निवासी मुन्ना सिंह से अज्ञात अपराधियों ने पांच हजार रुपये एवं मोबाइल लूट लिया था.
इस मामले में मुन्ना सिंह ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं छापेमारी के क्रम में कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त मोहन सिंह को घटना में प्रयुक्त बाइक एवं लूट के हिस्से का 1770 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लूट में शामिल गिरोह की पहचान कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें