28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग में एक क्विंटल सल्फर बरामद, हड़कंप

पूर्णिया : मंगलवार को देर शाम हासदा रोड स्थित सोनी एंड संस के गोदाम से निकले धुएं के कारण आसपास के लोगों की आंखों में जलन होने लगी. इसे लेकर कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये और जहरीले धुएं की खबर जिला प्रशासन को दी. सूचना के तत्काल बाद जिला […]

पूर्णिया : मंगलवार को देर शाम हासदा रोड स्थित सोनी एंड संस के गोदाम से निकले धुएं के कारण आसपास के लोगों की आंखों में जलन होने लगी. इसे लेकर कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये और जहरीले धुएं की खबर जिला प्रशासन को दी. सूचना के तत्काल बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उक्त गोदाम की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान उक्त गोदाम से सल्फर की पांच बोरियां (एक क्विंटल) बरामद हुई.

वहीं कुछ बोरियां आग लगने से उठे धुएं के कारण जल गयी थीं. इस बरामदगी के बाद सल्फर को लेकर गुलाबबाग में कई तरह की चर्चा तेज है. बताया जाता है कि गोदाम के मालिक के द्वारा रमेश अग्रवाल को यह गोदाम भाड़े पर दिया गया था. जहां कुछ महीने पहले सुपारी को साफ करने के लिए सल्फर का उपयोग किया जाता था वहीं वर्तमान में धनियां में चमक बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किये जाने की बात कही जा रही थी. इधर, सल्फर बरामदगी को लेकर गोदाम मालिक सूरजमल सोनी से रात तक पुलिस पूछताछ कर रही थी. साथ ही उनसे लिखित कारण भी मांगा जा रहा था कि आखिर उनके गोदाम में सल्फर का स्टॉक क्यों किया गया था. सल्फर की बरामदगी की सूचना फैलते ही मौके पर

सदर एसडीओ राजकुमार साह, सदर विधायक विजय खेमका, वरीय समाहर्ता सह नगर आयुक्त रविंद्रनाथ प्रसाद, डीसीएलआर रवि राकेश, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीडीओ श्री प्रभाकर, विकास पदाधिकारी और सदर थाना के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, वरुण कुमार, विपिन कुमार द्वारा उक्त सल्फर को कब्जे में लेकर मकान मालिक सूरजमल सोनी से घंटों पूछताछ की तथा बरामदगी का कागजात भी बनवाया.
गोदाम से निकले धुएं
के बाद इकट्ठा हुए लोग
लोगों ने प्रशासन को
दी सूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें