पूर्णिया : मंगलवार को देर शाम हासदा रोड स्थित सोनी एंड संस के गोदाम से निकले धुएं के कारण आसपास के लोगों की आंखों में जलन होने लगी. इसे लेकर कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये और जहरीले धुएं की खबर जिला प्रशासन को दी. सूचना के तत्काल बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उक्त गोदाम की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान उक्त गोदाम से सल्फर की पांच बोरियां (एक क्विंटल) बरामद हुई.
वहीं कुछ बोरियां आग लगने से उठे धुएं के कारण जल गयी थीं. इस बरामदगी के बाद सल्फर को लेकर गुलाबबाग में कई तरह की चर्चा तेज है. बताया जाता है कि गोदाम के मालिक के द्वारा रमेश अग्रवाल को यह गोदाम भाड़े पर दिया गया था. जहां कुछ महीने पहले सुपारी को साफ करने के लिए सल्फर का उपयोग किया जाता था वहीं वर्तमान में धनियां में चमक बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किये जाने की बात कही जा रही थी. इधर, सल्फर बरामदगी को लेकर गोदाम मालिक सूरजमल सोनी से रात तक पुलिस पूछताछ कर रही थी. साथ ही उनसे लिखित कारण भी मांगा जा रहा था कि आखिर उनके गोदाम में सल्फर का स्टॉक क्यों किया गया था. सल्फर की बरामदगी की सूचना फैलते ही मौके पर