Advertisement
कोशिशें लाख हुई, न हटा अतिक्रमण, न जाम छूटा
पूर्णिया : पूर्णिया शहर के मुख्य सड़कों पर आज भी अतिक्रमण बरकरार है. इसके कारण जाम अब पूर्णिया की नियति बन गयी है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है. प्रशासन के सारे प्रयास शहर की इस समस्या को लेकर फेल है. ज्ञात हो कि पूर्णिया शहर अब उत्तरी बिहार का सबसे बड़ा […]
पूर्णिया : पूर्णिया शहर के मुख्य सड़कों पर आज भी अतिक्रमण बरकरार है. इसके कारण जाम अब पूर्णिया की नियति बन गयी है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है. प्रशासन के सारे प्रयास शहर की इस समस्या को लेकर फेल है.
ज्ञात हो कि पूर्णिया शहर अब उत्तरी बिहार का सबसे बड़ा एवं विस्तृत क्षेत्र वाला शहर बन गया है. इस शहर में चार मुख्य सड़कें हैं. जिनमें गंगा-दार्जिलिंग रोड, मधुबनी से गुलाबबाग जाने वाली रोड, मधुबनी से डॉलर हाउस चौक होते हुए पॉलिटेक्निक जाने वाली रोड शामिल है.
इसके अलावा शहर में दो सौ से अधिक लूप लाइन है तथा एक हजार गलियां हैं. गलियों और लूप लाइन पर उतना अतिक्रमण नहीं दिखता है, जितना मुख्य सड़क पर है. जब से पूर्णिया शहर के बीचोंबीच फोर्ड कंपनी चौक से लेकर लाइन बाजार चौक तक सिक्स लेन बना, तब से अतिक्रमण की समस्या ज्यादा दिखने लगी है.
ये विडंबना है कि शहर में सहज आवागमन एवं सौंदर्यीकरण के लिए सिक्स लेन बनवाया गया, मगर इसी रोड पर दोनों तरफ से रोजाना लगने वाली दुकानों ने अपना जगह बना लिया है. फोर्ड कंपनी चौक से लेकर ज्यों-ज्यों लाइन बाजार की ओर जाते हैं, त्यों-त्यों अतिक्रमण काफी ज्यादा और सघन हो जाता है. इससे लाइन बाजार के स्वास्थ्य नगरी में आने वाले रोगियों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement