पूर्णिया : बाइकर्स झपट्टा मार कर एक युवती का चेन सहित पर्स छीन कर फरार हो गया. घटना केहाट थाना क्षेत्र के शिवाजी कॉलोनी में शनिवार की शाम 06:30 बजे की बतायी जा रही है. पीड़िता मनीषा सिंह एमए की छात्रा है. मनीषा ने बताया कि वह अपनी मां चित्रा सिंह के साथ घर से बाजार के लिए जा रही थी. इसी क्रम में रास्ते में सामने से बाइक पर सवार दो युवक अचानक उनके पास रूक गया.
उसके बाद बाइक पर पीछे बैठा युवक झपट्टा मार उनके गले के चेन व हाथ में रखा पर्स छीन कर तेजी से फरार हो गया. पर्स में पांच हजार रुपये एवं एक मोबाइल था. मामले को लेकर पीड़िता द्वारा केहाट थाने में आवेदन दिया गया है. इस प्रकार झपट्टा मार गिरोह की बीते एक महीने में यह आठवीं वारदात है. लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोग सकते में हैं.