17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ बिहार लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता चंदन सिंह गिरफ्तार

धमदाहाः धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद द्वारा गठित पुलिस गश्ती टीम ने नॉर्थ बिहार लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता चंदन सिंह को केनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया. एसडीओ श्री अहमद ने बताया कि चंदन पर वर्तमान समय में मधेपुरा एडीजे अनिल कुमार झा के फास्ट ट्रैक कोर्ट से स्थायी वारंट निर्गत था और […]

धमदाहाः धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद द्वारा गठित पुलिस गश्ती टीम ने नॉर्थ बिहार लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता चंदन सिंह को केनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया. एसडीओ श्री अहमद ने बताया कि चंदन पर वर्तमान समय में मधेपुरा एडीजे अनिल कुमार झा के फास्ट ट्रैक कोर्ट से स्थायी वारंट निर्गत था और रूपौली थाना के एक कांड में भी वह फरार था.

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कप्तान अजीत कुमार सत्यार्थी के विशेष निर्देश पर मीरगंज थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह व केनगर थानाध्यक्ष ललैश कुमार मंडल ने चंदन सिंह को गिरफ्तार किया. श्री अहमद ने बताया कि चंदन सिंह के ऊपर मधेपुरा कोर्ट से निर्गत सीआर 1724/02 के तहत धारा 147, 148, 149, 307 व 353 और रूपौली में धारा 341, 323, 307, 385, 387, 48, 34 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं.

एसडीपीओ श्री अहमद ने बताया कि प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर केनगर के नजदीक से उसे गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि गिरफ्तार प्रवक्ता की 90 के दशक में पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा सहित समूचे कोसी क्षेत्र में तूती बोलती थी और उसके आतंक का खौफ था. एसडीपीओ श्री अहमद ने चंदन को पूर्णिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें