पूर्णियाः कांग्रेस प्रत्याशी अमरनाथ तिवारी ने कहा कि पूर्णिया का वांछित विकास ही मेरा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया आज भी एक अच्छे चेहरे की तलाश में है. जनता परिवर्तन चाहती है. पूर्णिया अब महानगरी के रूप में विकसित होता जा रहा है.
यदि जनता ने मौका दिया तो वे पूरे लोकसभा का समान रूप से विकास करेंगे. श्री तिवारी नामांकन परचा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनके साथ पूर्व विधायक सैयद गुलाम हुसैन एवं दिलीप कुमार यादव तथा गौतम वर्मा मौजूद थे.