24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मार हत्या

कजरा/सूर्यगढ़ा : कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना में दो लोगों को खेत में तथा एक को गांव के दुर्गा मंदिर के पास गोली मारी गयी, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो […]

कजरा/सूर्यगढ़ा : कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना में दो लोगों को खेत में तथा एक को गांव के दुर्गा मंदिर के पास गोली मारी गयी, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. जिले के नवपदस्थापित एसपी अरविंद ठाकुर, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय व एसडीपीओ पंकज कुमार के साथ कजरा, सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी, बड़हिया, टाउन थाना की पुलिस ने भी

मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर शाम घटना के मुख्य आरोपित किरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

गांव के खपरू सिंह एवं रामशेखर सिंह के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह जब रामशेखर सिंह(65) व उनका भतीजा शंकर सिंह उर्फ रिपु सिंह(34) गांव से लगभग एक किमी दूर अपने खेत में धान रोपनी करवा रहे थे. उसी वक्त अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं खेत से धान रोपनी कर घर लौट रहे रामशेखर सिंह के पुत्र संजीव सिंह उर्फ झालो(40) को गांव के दुर्गा मंदिर के पास सड़क पर अपराधियों ने गोली मार दी. तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
एसपी पहुंचे घटनास्थल पर
बताया जा रहा है कि दो की संख्या में अपराधियों ने पहले झालो सिंह की हत्या की तथा उसके बाद खेत पर पहुंच कर रामशेखर सिंह व रिपु की गोली मारकर हत्या करते हुए फरार हो गये. एसपी अरविंद ठाकुर ने दोनों घटनास्थलों का स्वयं निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद एसपी ने मृतक के परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों की चीख पुकार से गांव में क्रंदन का माहौल कायम हो गया.
पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश
घटना के बाद पहुंची कजरा पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. एसपी के सामने ही ग्रामीणों ने कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ बदसलुकी करते हुए उनकी पिटाई तक कर दी. ग्रामीण एसपी से कजरा थानाध्यक्ष पर अपराधियों से मिले होने का आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग करने लगे. एसपी ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया.
घटना में शामिल लोग जल्द होंगे सलाखों के पीछे : एसपी
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि उनके योगदान को 48 घंटे भी नहीं हुए कि जिले में यह दूसरी बड़ी घटना है, इसे वे चुनौती के रूप में लेते हुए घटना में शामिल लोगों को जल्द सलाखों के पीछे करेंगे. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अभी तक आवेदन नहीं दिया है. वैसे हत्या कराने में जेल में बंद खपरू सिंह व किरण सिंह का नाम सामने आ रहा है. सिविल कोर्ट परिसर से मुख्य आरोपित किरण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पोखरामा गांव की घटना
घटना का मुख्य आरोपित किरण सिंह गिरफ्तार
छह बीघा जमीन को लेकर दिया गया वारदात को अंजाम
खपरू सिंह व रामशेखर सिंह के बीच वर्षों से चल रहा था विवाद
घटना में रामशेखर सिंह, उनके पुत्र व उनके भतीजे की हुई मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें