अपराध. पांच साल पूर्व हुई थी शादी, दूधमुंहा बेटा ढूंढ रहा मां कोचार साल के दूधमुंहे बेटे ने कहा पापा ने मम्मी को चेले से सिर पर मारा मम्मी सो गयी
Advertisement
पत्नी को गला दबा मार डाला
अपराध. पांच साल पूर्व हुई थी शादी, दूधमुंहा बेटा ढूंढ रहा मां कोचार साल के दूधमुंहे बेटे ने कहा पापा ने मम्मी को चेले से सिर पर मारा मम्मी सो गयी धमदाहा : प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत धमदाहा उत्तर पंचायत में एक विवाहिता को गला दबा कर उसके पति ने ही मार डाला. प्राप्त जानकारी के […]
धमदाहा : प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत धमदाहा उत्तर पंचायत में एक विवाहिता को गला दबा कर उसके पति ने ही मार डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम पूजा देवी है. वह के हाट थाना अंतर्गत बैगना ग्राम के बरुण मंडल की पुत्री थी. मृतका की मां नीलम देवी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी पूजा की शादी धमदाहा उत्तर निवासी कामेश्वर महतो उर्फ कामो के छोटे पुत्र राजीव रंजन उर्फ बाबू साहब से करवाई थी.
पिछले कुछ दिनों से दामाद बेटी को शराब पीकर मारपीट करता था और मायके से पचास हजार रुपये लाने के लिए दबाव बनाता था. इस बात को लेकर शराब पीकर राजीव रोज अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. जब इससे भी बात नहीं बनी तो पूजा के पति राजीव एवं उसके परिजनों ने एक सप्ताह पूर्व से ही पूजा को घर से अलग कर दिया एवं उसका खाना पीना बंद कर दिया. एक सप्ताह तक पूजा पति के
अत्याचार के कारण भूखे प्यासे रही. इस बात से तंग आकर पूजा ने शुक्रवार को 10 बजे अपनी मौसेरी बहन गुड्डी देवी एवं मां से फोन पर सारी कहानी बतायी. कहा कि वो उनलोगों के पास आ रही है. पूजा की मां ने कहा जब पूजा हमलोगों के पास आने के लिए घर से निकली, तो उसके पति ने उसके साथ दोबारा फिर से मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका पूजा देवी के चार वर्षीय दुधमुंहे बेटे रौनक ने बताया कि उसके पापा ने उसकी मम्मी को चेला से सिर पर मारा है. उसे तो यह भी पता नहीं है की उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही.
पूछने पर बताया कि जब पापा ने मम्मी को मारा तो वो सो गयी
मृतिका को देखने से प्रथमदृष्टया अनुमान लगाया जाता है कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गयी है. हालांकि इस बात की पुष्टि मृतका के परिजनों ने भी किया है कि पूजा के पति और उसके परिवार ने मिलकर पहले उसके साथ मारपीट किया.उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दिया. साक्ष्य को मिटाने के ख्याल से उसके मुंह में जहर दे दिया गया. ताकि लगे की मृतिका ने जहर खाकर खुदखुशी की है. धमदाहा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर मृतका के पति राजीव रंजन समेत पूरे परिवार पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि उसकी मौत जहर से हुई है या गला दबाने से हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement