मक्का किसानों के अरमानों पर हो रही बारिश
Advertisement
बारिश से खलिहान में रखा मक्का बरबाद
मक्का किसानों के अरमानों पर हो रही बारिश रूपौली : लगातार हो रही बारिश से किसानों के खलिहान में रखा मक्का बरबादी की कगार पर है. पिछले दिनों से लगातार बारिश के कारण जितने भी मक्का किसानों द्वारा तैयार कर खलिहान पर रखा गया है लगभग बरबाद हो चुका है. किसान अपना मक्का तैयार कर […]
रूपौली : लगातार हो रही बारिश से किसानों के खलिहान में रखा मक्का बरबादी की कगार पर है. पिछले दिनों से लगातार बारिश के कारण जितने भी मक्का किसानों द्वारा तैयार कर खलिहान पर रखा गया है लगभग बरबाद हो चुका है. किसान अपना मक्का तैयार कर जमा किये हैं जो कि नीचे से भी जल जमाव से बरबाद हो चुका है धूप न रहने के कारण लगभग मक्का बरबाद हो गया है. किसान जिनका मक्का खेत में पका है वो भी बरबादी के कगार पर हैं.
उच्च विद्यालय टीकापट्टी के मैदान पर दर्जनों किसान का मक्का धूप के इंतजार में पड़ा है जो कि पूरी तरह खराब हो चुका है. किसान बाबू कुमार बताते हैं कि पिछले सप्ताह उन्होंने मक्का की तैयारी की थी लेकिन लगातार हो रही बारिश से जल जमाव के कारण अधिकतर मकई बरबाद हो गया. जो भी मक्का खेत में है वह भी बरबादी के कगार पर है. सभी किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement