36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9.5 क्विंटल गांजा जब्त, आठ धराये

जब्त गांजे का अनुमानित मूल्य 50 लाख रुपये श्रीनगर पुलिस ने की कार्रवाई बोलेरो व ट्रक सहित एक लाख रुपये बरामद, अररिया के रानीगंज में होनी थी डिलिवरी पूर्णिया : श्रीनगर पुलिस ने नाकेबंदी कर 50 लाख मूल्य के 950 किलो गांजा बरामद कर आठ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गांजा की इतने बड़ी खेप […]

जब्त गांजे का अनुमानित मूल्य 50 लाख रुपये

श्रीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
बोलेरो व ट्रक सहित एक लाख रुपये बरामद, अररिया के रानीगंज में होनी थी डिलिवरी
पूर्णिया : श्रीनगर पुलिस ने नाकेबंदी कर 50 लाख मूल्य के 950 किलो गांजा बरामद कर आठ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गांजा की इतने बड़ी खेप की बरामदगी पूर्णिया पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जंगैली के इमली चौक पर गांजा लदे ट्रक व बोलरो को पकड़ा. पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक व बोलेरो सवार आठ लोगों को
9.5 क्विंटल गांजा…
गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में श्रीनगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाजार का गवास्कर राय, जीवछ शर्मा, मखनाहा का मो अब्बास व कॉपरेटिव बाजार का पंकज कुमार गुप्ता है. अन्य लोगों में नवगछिया के सुंगठिया बाजार के रंजीत कुमार व बंगाल के अलिपुर द्वार जिले के समुक तोला निवासी सिंटू मोचारी, सुशांतों राय तथा कुमार ग्राम के शुभंकर दास शामिल है. सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गांजा की बड़ी खेप ट्रक से लेकर बंगाल से पूर्णिया की ओर आ रहा है.
सूचना के आलोक में जिले में नाकेबंदी करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. श्रीनगर ओपी अध्यक्ष व सशस्त्र बलों ने जंगैली के निकट गांजा सहित सभी तस्करों को पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में गवास्कर राय व रंजीत कुमार मुख्य सरगना है. रंजीत कुमार भागलपुर के क्षेत्रों में गांजा की आपूर्ति करता रहा है. उन्होंने बरामद गांजा का मूल्य लगभग 50 लाख रुपये बताया. बताया कि गांजा की डिलिवरी अररिया जिले के रानीगंज में की जानी थी.
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी क्षेत्रों में गांजा को लेकर छापेमारी की गयी थी. इस मामले में गिरफ्तार गांजा विक्रेताओं से बड़े तस्करों की जानकारी मिली. इसी आधार पर इन तस्करों के गतिविधि पर पुलिस की नजर थी. गिरफ्तारी अभियान में श्रीनगर ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अवर निरीक्षक रामदहिन मोची, सहायक अवर निरीक्षक राकेश प्रसाद, हवलदार दिनेश सिंह, चितरंजन सिंह एवं सिपाही निरंजन कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें