पूर्णिया : मधुबनी सिन्हा पब्लिक की छठी कक्षा के एक छात्र को शिक्षक ने उच्च वर्ग के छात्र से थप्पड़ जड़वाया, जिससे छात्र के कान का परदा फट गया. सोमवार को पीड़ित छात्र अंकित आनंद के पिता स्थानीय शास्त्रीनगर निवासी संजय कुमार सिंह ने एसपी को आवेदन देकर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी. आरोपित शिक्षक एके मिश्रा बताया जा रहा है. आवेदन में कहा गया है कि शिक्षक की ओर से वर्ग के छात्रों से चार प्रश्न पूछा जा रहा था.
शिक्षक ने प्रश्न पूछने से पूर्व एक ऊंचे कक्षा के छात्र को बुलवा लिया और कहा गया कि उनके द्वारा प्रश्न पूछे जाने के दौरान जो छात्र जितने प्रश्न के उत्तर गलत देंगे उन्हें उतने थप्पड़ लगाया जायेगा. जब अंकित आनंद की बारी आयी तो उसने चार प्रश्न में एक प्रश्न के उत्तर गलत बताया. इसके बाद ऊंचे वर्ग के छात्र ने अंकित के कान के पास जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ जड़ते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके कान से खून बह रहा था. घटना के बाद अंकित को चिकित्सक से दिखलाया गया,
जहां बताया गया कि उसके कान का परदा फट चुका है. चिकित्सक द्वारा उच्चस्तरीय इलाज की सलाह दी गयी. मामले की शिकायत स्कूल के निदेशक से किया गया. लेकिन निदेशक ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लेकर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने मधुबनी टीओपी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.