पूर्णियाः नगर निगम का अंतरिम बजट पेश हो गया. जिसमें आगामी तीन माह के लिए करीब तीन करोड. का व्यय योजना पेश किया गया. इस बजट राशि से शहर की साफ-सफाई एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जायेगा. नगर निगम के महापौर कनीज रजा की अध्यक्षता अंतरिम बजट को पेश किया गया.
बजट का प्रारूप अंग्रेजी में प्रकाशित होने से कई वार्ड पार्षद कुछ समझ नहीं पाये. लिहाजा सदन को पार्षदों का कोपभाजन बनाना पड.ा. आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पेश किये गये इस अंतरिम बजट में तीन माह अप्रैल, मई एवं जून माह में रूटीन कार्य जैसे साफ-सफाई, कर्मचारियों के वेतन के लिए लगभग तीन करोड. रूपये स्वीकृति किये गये. इससे पूर्व वार्ड पार्षद सरिता राय ने सदन के समक्ष कई सवाल दागे. जिसमें गत बैठक की संपुष्टि के बिना कोई आगामी बैठक कैसे हो सकती है? इस सवाल के जवाब में सदन ने आश्वस्त कराया कि आदर्श आचार संहिता के काम चलाने के लिए यह अंतरिम बजट पेश किया गया है.
आगामी बैठक में संपुष्टि कर ली जायेगी. वार्ड पार्षदों ने यह भी सवाल उठाया कि बजट का प्रारूप किस धारा के तहत अंग्रेजी में प्रकाशित किया. बैठक में उप महापौर संतोष यादव, पवन ठाकुर, राजीव पासवान, मुन्नी देवी, पवन रेखा देवी, रेखा देवी, श्रीलाल महतो, सुनील कुमार सिंह, लीला देवी, निजर्ला देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश चौधरी सहित तमाम वार्ड पार्षद उपस्थित थे.