36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली

बनमनखी(पूर्णिया) : बनमनखी के मवेशी हाट में मंगलवार को दिनदहाड़े एक चाय दुकानदार को गोली मार कर हमलावर मौके से फरार हो गया. इस घटना से पूरा इलाका सर्द हो गया है. हालांकि चाय दुकानदार की जान बच गयी है. इधर पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जख्मी चाय दुकानदार का नाम […]

बनमनखी(पूर्णिया) : बनमनखी के मवेशी हाट में मंगलवार को दिनदहाड़े एक चाय दुकानदार को गोली मार कर हमलावर मौके से फरार हो गया. इस घटना से पूरा इलाका सर्द हो गया है. हालांकि चाय दुकानदार की जान बच गयी है. इधर पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

जख्मी चाय दुकानदार का नाम संजय स्वर्णकार है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया है. जहां डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. घटना के संबंध में बनमनखी के एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि जख्मी युवक के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना के महज दो घंटे के अंदर हमलावर मो अनीस को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व संजय स्वर्णकार व मो अनीस के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. संजय व अनीस अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं.
दोनों परिवारों के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. स्थानीय लोगों ने पंचायत कर दोनों पक्षों में सुलह करा दिया था. पंच के फैसले से असंतुष्ट मो अनीस ने मंगलवार को करीब एक बजे संजय स्वर्णकार को उसके चाय दुकान पर अपने कुछ साथियों के साथ जाकर हत्या की नीयत से गोली चला
चाय दुकानदार को…
दी और वहां से भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए भेजा. पुलिस की एक टीम हमलावरों के पीछे लगा दी गयी. उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद अनीस पंजाब भागने की तैयारी में था लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर जीवछपुर रेलवे ढाला से उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अनीस से सघन पूछताछ जारी है. पुलिस मामले में कई बिंदु पर गहन जांच कर रही है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि अनीस ने जिस देसी कट्टे से गोली मारी थी वह कट्टा अब तक बरामद नहीं हुई है.
बेल्ट के कारण बच गया संजय
बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज करनेवाले डाक्टर अविनाश झा ने बताया कि हमलावर ने ठीक सामने से पेट में गोली मारी थी. लेकिन गोली कमर में लगे बेल्ट पर लगी थी. वहां से गोली बेल्ट को चीरते हुए पेट के चमड़े में अटक गयी, जिससे युवक बुरी तरह घायल जरूर हुआ मगर जान बच गयी. हालांकि उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया है.
मुख्य आरोपित मो अनीस गिरफ्तार
बनमनखी के मवेशी हाट की घटना
दूल्हे के भांजे सहित दो मरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें