36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी लागू होने के बाद चेकपोस्ट पर वीरानगी

पूर्णिया / बायसी : जिले के पूर्वी छोड़ पर स्थित समेकित जांच केंद्र दालकोला पर जहां 30 जून तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती थी, वहां अब वीरानगी छायी रहती है. जीएसटी लागू होने के बाद वाणिज्य कर विभाग का चेकपोस्ट अब सूना-सूना नजर आने लगा है. हालांकि इसके कर्मी अब भी यहां मौजूद […]

पूर्णिया / बायसी : जिले के पूर्वी छोड़ पर स्थित समेकित जांच केंद्र दालकोला पर जहां 30 जून तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती थी, वहां अब वीरानगी छायी रहती है. जीएसटी लागू होने के बाद वाणिज्य कर विभाग का चेकपोस्ट अब सूना-सूना नजर आने लगा है. हालांकि इसके कर्मी अब भी यहां मौजूद हैं, लेकिन इनके पास अब जांच पड़ताल के लिए कोई काम नहीं रह गया है. यह अलग बात है कि परिवहन विभाग और खनन विभाग के अधिकारी अब भी यहां मौजूद हैं और उनका जांच पड़ताल का काम भी जारी है.

दरअसल जीएसटी में इस तरह के चेकपोस्ट का कोई प्रावधान नहीं है, लिहाजा राज्य सरकार के आदेश पर वाणिज्य कर वसूली चेकपोस्ट पर बंद कर दी गयी है. दूसरी ओर जीएसटी के बाद टॉल टैक्स पर भी मालवाहक वाहनों में कुछ कमी आयी है. हालांकि इसका कोई प्रत्यक्ष कारण नजर नहीं आ रहा है.

चेकपोस्ट पर चिपकाया गया नोटिस : दालकोला चेकपोस्ट के कर्मचारी संजय भारती बताते हैं कि यह समेकित जांच केंद्र है, जहां पूर्व में पांच प्रकार के टैक्स वसूले जाते थे. यहां सबसे ज्यादा वाणिज्य कर के लिए भीड़ लगती थी. लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद इसका पटाक्षेप हो गया है. जानकारों के अनुसार अब जो माल जहां लोड होता है, उसे वहीं उसका कर चुकाना पड़ता है. इस प्रकार चेकपोस्ट की प्रासंगिकता समाप्त हो गयी है. 30 जून की रात से ही वाणिज्य कर विभाग द्वारा जांच पड़ताल बंद कर दी गयी है. इतना ही नहीं राज्य सरकार के आदेशानुसार इस संबंध में सूचना भी चिपका दिया गया है.
टोल टैक्स पर मालवाहक वाहनों की संख्या में आयी कमी
जीएसटी लागू होने के बाद विभिन्न टोल टैक्स की आमदनी पर भी तत्काल असर पड़ा है. खासकर अंतरराज्यीय चलने वाले मालवाहक वाहनों की संख्या में थोड़ी कमी आयी है. हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर इसका कोई कारण नजर नहीं आ रहा है. जानकारों का मानना है कि जीएसटी लागू होने के बाद उससे उत्पन्न स्थिति और पेचीदगियों की वजह से वाहनों की संख्या में कमी आयी है. मरंगा स्थित टॉल प्लाजा के प्रबंधन से जुड़े अशोक द्विवेदी मानते हैं कि भारी वाहनों के आवागमन की संख्या में लगभग 25 फीसदी की कमी आयी है. हालांकि स्थानीय स्तर के मालवाहक वाहनों की संख्या यथावत बनी हुई है. कुछ ऐसी ही स्थिति बरसौनी स्थित टॉल प्लाजा की है, जहां से गुजरने वाले भारी वाहनों की संख्या में थोड़ी कमी आयी है.
समेकित जांच केंद्र दालकोला में वाणिज्य कर विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की जांच पड़ताल नहीं की जा रही है. राज्य सरकार के आदेशानुसार 30 जून की रात से ही जांच पड़ताल स्थगित है. हालांकि वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी अभी भी चेकपोस्ट पर तैनात हैं.
अशोक कुमार यादव, वाणिज्य कर उपायुक्त, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें