36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में गुप्तांग काट युवक की हत्या

पूर्णिया/ रानीपतरा : विवाहिता से प्रेम-प्रसंग में धारदार हथियार से एक युवक का गुप्तांग काट लिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी. उसे मारने से पहले झांसा देकर देसी शराब पिलाया गया. जब वह नशे में आ गया, तो उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबन्ना में शुक्रवार की देर […]

पूर्णिया/ रानीपतरा : विवाहिता से प्रेम-प्रसंग में धारदार हथियार से एक युवक का गुप्तांग काट लिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी. उसे मारने से पहले झांसा देकर देसी शराब पिलाया गया. जब वह नशे में आ गया, तो उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबन्ना में शुक्रवार की देर रात यह वारदात हुई.

मृतक की पत्नी के बयान पर गांव के दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक राजेश ऋषि (27) गांव के मोती ऋषि का बेटा था. वह दिल्ली में काम करता था और चार दिन पहले अपने घर आया हुआ था.

पिछले बुधवार को राजेश गांव की एक शादी में गया था, जहां प्रेम-प्रसंग को लेकर आरोपित पक्ष से उसकी नोकझोंक हो गयी थी. उसे जान से मारने की धमकी भी मिली थी. शुक्रवार की शाम को मृतक पत्नी को मायके से लेकर
प्रेम-प्रसंग में…
अपने घर पहुंचा और खाना खा कर सो रहा था. दस बजे रात को गांव के ही युवक श्रवण चौहान व बहादुर चौहान उसके यहां पहुंचे. तंबाकू खाने के बहाने उसे जगाया और बाहर ले गये. वहां से सभी लोग बहादुर चौहान के घर पहुंचे. इस क्रम में पीने-पिलाने का भी दौर चला. इसी बीच राजेश के साथ बहादुर चौहान की बकझक हुई. अभी बकझक चल ही रही थी कि वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये. देखते-देखते खजूर काटनेवाला धारदार हथियार निकाल लिया. जब तक में राजेश कुछ समझा पता तब तक में उन लोगों ने तरछेबनी से उस पर हमला कर दिया. उसके गुप्तांग को काट डाला. राजेश जान बचाते हुए वहां से भागने का प्रयास करते हुए सड़क पर आया और खून से लथपथ होकर गिर गया. सड़क पर ही कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया.
उसकी चीख-पुकार सुन कर जब कुछ ग्रामीण मौके पर जुटे, तो देखा राजेश की मौत हो गयी है. घटना की सूचना पाकर मरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां श्यामपरी देवी व मृतक की पत्नी हिना देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. मरंगा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बरुण कुमार झा ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
मरंगा थाना के बरबन्ना में देर रात हुई वारदात
कत्ल से पहले चला पीने-पिलाने का दौर
नशे की हालत में खजूर काटने के औजार से काटा गुप्तांग
मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें