विधान पार्षद चुनाव
पूर्णिया : कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को संपन्न मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डा एनके यादव ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू प्रत्याशी संजय चौहान को 13 हजार 828 मतों से पराजित किया. श्री यादव को कुल 28 हजार 168 मत मिले जबकि श्री चौहान को 14 हजार 340 मत मिले. तीसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी विष्णुदेव यादव रहे. उन्हें 10 हजार 253 मत मिले.
सनद रहे कि मतगणना का परिणाम फस्ट च्वाइस के आधार पर पांच चक्रों की गणना के पश्चात घोषित कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने उन्हें विजयी घोषित किया. इस मौके पर भाजपा समर्थकों में काफी खुशी देखी गयी. अन्य प्रत्याशियों में राणा गौरी शंकर सिंह को 932, विश्वजीत सिंह को 1210, नरेश कुमार को 131, मनोज जायसवाल को 597 और राम संजीव को 367 मत मिले.