कसबा : कसबा कॉलेज चौक स्थित स्क्रू पुल के नीचे नदी में एक चार वर्षीय बालक की डूबने से सोमवार को मौत हो गयी. जानकारी अनुसार प्रखंड अंतर्गत कुल्हा ख़ास पंचायत के तारा नगर गांव निवासी शंभू कुमार महतो का चार वर्षीय पुत्र उमंग नदी किनारे कुछ बच्चे के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान नदी में प्रवेश कर गया और वहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता श्री महतो ने बताया कि दिन के लगभग 10 बजे कुछ बच्चों ने आकर बताया कि उनका बेटा नदी में डूब गया है.
वहां पहुंचने पर बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. शव को थाना लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.