पूर्णिया : वरिष्ठ साहित्यकार, उपन्यासकार एवं सांवली के पूर्व प्रधान संपादक जवाहर किशोर प्रसाद की प्रकाशित दो पुस्तकें ‘ बुझे दीप की बाती ’ एवं ‘ मन के आंगन में’ का लोकार्पण समारोह रामबाग शिवनगर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की छवि पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने किया.
इसके बाद वरिष्ठ साहित्यकार एवं बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक, प्रो अमरेंद्र ठाकुर, डा छोटे लाल बहरदार, डा नीलांबर सिंह, डा केके चौधरी, डा रामनरेश भक्त द्वारा पुस्तक का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित राम बहादुर कुंवर ने पुस्तक लेखन के प्रयास एवं भूमिका को रेखांकित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो अमरेंद्र ठाकुर ने लेखक के प्रयास, जिजीविषा एवं अनुभवों को लेखिनी में उकेरने हेतु उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन डा केके चौधरी ने किया. सभा की अध्यक्षता कर रहे डा छोटेलाल बहरदार ने जवाहर बाबू की लगभग दस कृतियों की चर्चा की चर्चा की.