पूर्णियाः प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने कहा कि बिहार के लोग देश की विचारधारा और गति के साथ आगे बढ़ते रहे हैं. हर कालखंड में बिहार ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है.
आयुक्त श्री कुमार शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय कला भवन के सुधांशु रंगशाला में बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बिहार के महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि उनकी रखी बुनियाद पर बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है. आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि 102 वर्ष पहले आज ही के दिन 22 मार्च 1912 को बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित हुआ था. 102 वर्षो के कालखंड में बिहार ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. चाहे आजादी की लड़ाई हो या फिर संविधान निर्माण की बात यहां के महापुरुषों का काफी योगदान रहा. उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में लोगों से भाग लेने की अपील करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की बात कही. आयुक्त श्री कुमार ने बच्चों से भी कहा कि वे अपने अभिभावकों को मतदान करने अवश्य भेजे. लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी भागीदार बनें और अपने मत का प्रयोग करें.
अपने स्वागत भाषण में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बिहार के अतीत की झलक को रखते हुए वर्तमान बिहार के विकास की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है. यहां सभी धर्मो का उदय हुआ. यह एक ऐसी धरती है जिसने बड़े-बड़े ऋषियों, मनीषियों और विचारों को जन्म दिया. जिलाधिकारी श्री कुमार ने बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की विकास गति भारत में सर्वाधिक है. हमें इस विकास गति को और आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि जात-पात की संकीर्ण मानसिकता से उपर उठकर अपनी सोच को बदलने की जरूरत है. जहां ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, जात-पात का भेदभाव होता है वहां विकास की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. उन्होंने लोगों से शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही. जिलाधिकारी श्री कुमार ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.
समारोह के अंत में अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर डीडीसी अरूण प्रकाश, सदर एसडीओ हिमांशु शर्मा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, डीइओ सत्येंद्र भूषण, डीपीओ लेखा एवं योजना नजीबुल्ला, डीपीओ स्थापना शिवनाथ रजक समेत जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, स्कूली बच्चे और शिक्षक मौजूद थे.