जलजमाव . मॉनसून पूर्व बारिश ने ही खोली निगम की तैयारियों की पोल
Advertisement
ड्रेनेज जाम, लिंक नालों पर कब्जा कैसे निकलेगा बारिश का पानी
जलजमाव . मॉनसून पूर्व बारिश ने ही खोली निगम की तैयारियों की पोल इस बरसात भी शहर को जलजमाव के संकट से जूझना पड़ेगा. इस बार मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश 80 से 90 प्रतिशत होने की संभावना है ,अलबत्ता जो हालात शहर के मुख्य ड्रेनेज और लिंक नालियों का है, मॉनसून के […]
इस बरसात भी शहर को जलजमाव के संकट से जूझना पड़ेगा. इस बार मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश 80 से 90 प्रतिशत होने की संभावना है ,अलबत्ता जो हालात शहर के मुख्य ड्रेनेज और लिंक नालियों का है, मॉनसून के आने के बाद शहर जलमग्न हो जायेगा.
पूर्णिया : शहर के मुख्य ड्रेनेज लालगंज नाला,भगेलू साह नाला सहित अन्य लिंक बड़े नालो में कचरों के साथ मिट्टी का जमाव पानी के बहाव को रोक रहा है.
बाजार गली मोहल्लों और बस्तियों से निकलने वाली नालियों से लिंक नालो तक जाने वाले कई नालियों के रास्ते अतिक्रमण की चपेट में हैं और बारिस से पहले इस समस्या से निपटने के दिशा में निगम अब तक कोई ठोस पहल नहीं कर पाया है. हालांकि वार्डो में निगम सफाई अभियान चला रहा है, परंतु यह नाकाफी है. जब तक अतिक्रमित नालों और मुख्य ड्रेनेज की सफाई नहीं होगी, तब तक जलजमाव से छुटकारा नहीं मिल सकता है.
कई नालों का वाटर आउटपुट है बंद ,कैसे निकलेगा पानी . स्तिथि यह है कि शहर में वर्षो पूर्व बने कई सीवरेज और पक्की नालों का निकास द्वार जाम है या फिर उसका निकास ही नहीं है. ऐसे में केवल नालियों की सफाई से बरसात का पानी का शहर से बाहर निकलना सपने के समान है. शहर के कई ऐसे वार्ड भी है जहां नालों के ऊपर दुकानें बना ली गयी है और नालों को मिटटी से भर समतल जमीन बना दिया गया है. अब सवाल या है कि गली मोहल्लों के नालियों से निकलने वाला पानी लिंक नालों तक कैसे पहुचेगा. इन हालातों में अगर भारी बरसात हुई तो निकासी के अभाव में पानी गली मोहल्लों और सड़कों पर जमा होगा. मुश्किल तो यह है कि अब माॅनसून सर पर है और निगम अभी वार्डो की गलियों में अपना अभियान चला रहा है।
अभी हाल ऐसा तो माॅनसून आने पर होगा कैसा : गुरुवार को हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. शहर में जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लाइन बाजार मेन रोड स्थित एसबीआई के सामने जलजमाव व कीचड़ जमा हो गया है. मधुबनी चौक से सिपाही टोला रोड एवं शास्त्रीनगर मेन रोड पर जलजमाव की कीचड़ पसर गया है. मधुबनी दुर्गा मंदिर से पूर्व विधायक राजकिशोर केशरी के घर तक जाने वाली सड़क और धोबिया टोला सड़क भी कीचड़ में तब्दील हो गया है. शास्त्रीनगर निवासी अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि मधुबनी क्षेत्र में वर्षों से सड़क खराब है.
नालियों के सफाई का चल रहा अभियान नाकाफी
निगम का प्रयास अधूरा
निगम ने नालियों के सफाई का अभियान और जलनिकासी को लेकर कवायद तो शुरू कर दिया है लेकिन प्रयास अधूरी है कारण है कि जब तक मुख्य नालों की मुकम्मल सफाई और अतिक्रमित नालों से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तब तक शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की निगम का की कवायद ढाक के तीन पात के सामान है.
जहां जलजमाव अधिक वहां वैकल्पिक व्यवस्था
जलनिकासी की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करायी जा रही है. बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई करवा ली जायेगी. मुहल्लों के लिंक नालों को जोड़ने के लिए योजना बनायी जा रही है. जहां ज्यादा जलजमाव है, वहां से जलनिकासी के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
सुरेश चौधरी, नगर आयुक्त, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement