28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की होम डिलिवरी का नेटवर्क ध्वस्त, सरगना देवा सिंह गिरफ्तार

छापेमारी. नौ शराब माफिया व तीन शराबी गिरफ्तार, विदेशी शराब बरामद शराब बिक्री के 60 हजार रुपये व इंडिका कार जब्त पूर्णिया पुलिस को मिली अहम सफलता पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस को शराब कारोबार के होम डिलिवरी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. होम डिलिवरी नेटवर्क के सरगना सदर थाना […]

छापेमारी. नौ शराब माफिया व तीन शराबी गिरफ्तार, विदेशी शराब बरामद

शराब बिक्री के 60 हजार रुपये व इंडिका कार जब्त
पूर्णिया पुलिस को मिली अहम सफलता
पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस को शराब कारोबार के होम डिलिवरी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. होम डिलिवरी नेटवर्क के सरगना सदर थाना के गौंडा चौक निवासी देवा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी निशांत कुमार तिवारी ने दी. एसपी ने बताया कि देवा सिंह के अलावा अन्य आठ कारोबारियों को पकड़ा गया है. 19.5 लीटर विदेशी शराब एवं एक इंडिका कार सहित 60 हजार रुपये जब्त किये गये हैं.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों में सदर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी ज्योतिष चौधरी, गुलाबबाग जीरो माइल का मो कैशर एवं मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मिठनपुरा थाना स्थित क्लब रोड का जयंत कुमार शामिल है. उक्त तीनों शराब के सप्लायर हैं जबकि गिरफ्तार सदर थाना के पोलोग्राम निवासी प्रकाश साह शराब का भंडारणकर्ता है. बताया कि शराब की होम डिलिवरी करनेवाले चार लोगों में पोलोग्राम का मुकेश कुमार जायसवाल, केहाट थाना अंतर्गत सिपाही टोला डॉलर हाउस चौक का संजय कुमार, गुलाबबाग स्थित शास्त्रीनगर का मुन्ना साह एवं सदर थाना के
शराब की होम…
गांधीनगर का बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया.
शराब कारोबार का मुख्य सरगना है देवा
एसपी ने बताया कि शराब कारोबार का मुख्य सरगना देवा सिंह है. शराबबंदी के बाद देवा ने अवैध शराब के कारोबार में अपना नेटवर्क तैयार कर लिया, जिसमें कई कारोबारियों को अपने अधीनस्थ रख शराब की आपूर्ति बंगाल व झारखंड से कर रहा था. देवा पूर्व के शराब कारोबार करने के आरोप में सदर थाना कांड संख्या 359/16 के तहत जेल भेजा गया था. उसकी गतिविधि पर पुलिस लगातार नजर रख रही थी.
छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस कर्मी
शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी हेतु एएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. जिसमें केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी, सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, अवर निरीक्षक कमलेश्वरी मंडल, वरूण गोस्वामी, फिरोज आलम, रामनाथ सिंह, सहायक अवर निरीक्षक तेज नारायण सिंह एवं पैंथर मोबाइल के जवान तथा सशस्त्र बल शामिल थे.
अब तक 8136 लीटर विदेशी शराब हुई जब्त
शराबबंदी लागू होने के बाद अब तक शराब बरामदगी मामले में जिले की पुलिस को अच्छी-खासी सफलता हासिल हुई है. अब तक 8136 लीटर विदेशी शराब और 4860 लीटर देशी शराब पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में जब्त किये गये हैं. इसमें से 8888 लीटर जब्त शराब को पुलिस नष्ट कर चुकी है. मामले में 935 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं 173 वाहन अब तक जब्त किये गये हैं. शराब के साथ पकड़े गये 685 आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. वहीं 38 मामले में स्पीडी ट्रायल भी चलाया जा रहा है.
सप्लायर, प्राप्तकर्ता, भंडारणकर्ता व वितरणकर्ता भी पकड़ाये
अभियुक्तों की गतिविधियों पर रखी जा रही थी नजर
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस के द्वारा पूर्व के शराब कारोबारियों एवं आरोप पत्रित अभियुक्तों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान सोमवार को संजय कुमार एवं मुकेश कुमार जायसवाल को एक-एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने बताया कि भंडारणकर्ता प्रकाश साह से शराब खरीद कर होम डिलिवरी करता है. गठित टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश साह को चार बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. इसके निशानदेही पर देवा सिंह, ज्योतिष चौधरी एवं मो कैशर को त्वरित कार्रवाई कर पकड़ लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें