14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर

यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा तिथि देख सकते हैं. 25 मई को सिविल सर्विसेज एग्जाम की पीटी होगी.

पटना. यूपीएससी ने वर्ष 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. इसमें परीक्षा की तिथि व नोटिफिकेशन जारी होने की तिथियां दी गयी है. यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा तिथि देख सकते हैं. जारी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 व आइएफएस 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा. अधिसूचना 22 जनवरी 2025 को जारी होगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है. परिस्थितियों के मुताबिक परीक्षा की तारीखें बदली जा सकती हैं. 22 अगस्त से सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा-2025 शुरू होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी. 16 नवंबर से भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 होगी. यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 11 जनवरी, 14 जून, पांच जुलाई, एक नवंबर, 20 दिसंबर को रिजर्व रखा है. कोई परीक्षा रद्द होती है, तो वह रिजर्व तिथि को होगी.

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) एग्जाम नौ फरवरी को

एनडीए व सीडीएस-I के परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को होगी. इसके लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी होगा. 31 दिसंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है. इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) एग्जाम 2025 नौ फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 नौ फरवरी व मुख्य परीक्षा 21 जून को होगी. इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए आवेदन 18 सितंबर से शुरू हो जायेगा. अंतिम तिथि आठ अक्तूबर है. एनडीए-II और सीडीएस-II का नोटिफिकेशन 28 मई 2025 को जारी होगा. परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी. सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन पांच मार्च 2025 को जारी होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च होगी. परीक्षा तीन अगस्त 2025 को होगी.

कब कौन परीक्षा

1.इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) : आवेदन 18 सितंबर से आठ अक्तूबर 2024, परीक्षा 9 फरवरी 2025 को

2.संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रीलिम्स) : आवेदन चार से 24 सितंबर, परीक्षा 9 फरवरी 2025

3.सीबीआइ (डीएसपी) एलडीसीइ : आवेदन 27 नवंबर से 17 दिसंबर 2024, परीक्षा आठ मार्च 2025

4.सीआइएसएफ एसी (इएक्सइ) एलडीसीइ: आवेदन चार से 24 दिसंबर 2024, परीक्षा नौ मार्च 2025

5.एनडीए एंड एनए, सीडीएस-1: आवेदन 11 दिसंबर से 31 दिसंबर, परीक्षा 13 अप्रैल 2025

6.सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) व इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स) : आवेदन 22 जनवरी से 11 फरवरी 2025, परीक्षा 25 मई 2025

7.आइइएस, आइएसएस 2025: आवेदन 12 फरवरी से चार मार्च 2025, परक्षा 20 जून 2025

8.संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य): परीक्षा 21 जून 2025

9.इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य) : परीक्षा 22 जून 2025

10.संयुक्त मेडिकल सर्विसेज: आवेदन 19 फरवरी से 11 मार्च 2025, परीक्षा 20 जुलाई 2025

11.सीएपीएफ 2025: आवेदन पांच से 25 मार्च 2025, परीक्षा तीन अगस्त 2025

12.एनडीए एंड एनए-2 और सीडीएस-2 : आवेदन 28 मई से17 जून 2025, परीक्षा 14 सितंबर 2025

13.सिविल सर्विसेज (मुख्य): परीक्षा 22 अगस्त 2025 से पांच दिन तक

14.इंडियन फॉरेस्ट सर्विस(मुख्य): परीक्षा 16 नवंबर 2025 से सात दिन तक

15.एसओ, स्टेनो: आवेदन 17 सितंबर से सात अक्तूबर 2025, परीक्षा 13 दिसंबर 2025

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें