30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज आयेंगे 118 ट्रेनों से 1.95 लाख प्रवासी

राज्य सरकार की पहल पर देश के अन्य राज्यों से चल कर शनिवार को 118 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेंगी. इन ट्रेेनों से करीब एक लाख 95 हजार से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. शुक्रवार को 110 ट्रेनें आयीं, जिनमें एक लाख अस्सी हजार प्रवासी बिहार पहुंचे. शनिवार को आने वाली ट्रेनों में गुजरात से 25, महाराष्ट्र से 16, नयी दिल्ली से 15, कर्नाटक से छह, पंजाब से पांच, यूपी से पांच, हरियाणा से चार, तमिलनाडु से चार, आंध्र प्रदेश से तीन,दमन से दो, राजस्थान दोे, तेलंगाना से दो,चंडीगढ़ से एक, मध्यप्रदेश से एक ट्रेन और दो राजधानी ट्रेनें पहुंच रही हैं. इनके अलावा बिहार के भीतर 25 ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह जानकारी सूचना सचिव अनुपम कुमार ने दी.

पटना : राज्य सरकार की पहल पर देश के अन्य राज्यों से चल कर शनिवार को 118 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेंगी. इन ट्रेेनों से करीब एक लाख 95 हजार से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. शुक्रवार को 110 ट्रेनें आयीं, जिनमें एक लाख अस्सी हजार प्रवासी बिहार पहुंचे. शनिवार को आने वाली ट्रेनों में गुजरात से 25, महाराष्ट्र से 16, नयी दिल्ली से 15, कर्नाटक से छह, पंजाब से पांच, यूपी से पांच, हरियाणा से चार, तमिलनाडु से चार, आंध्र प्रदेश से तीन,दमन से दो, राजस्थान दोे, तेलंगाना से दो,चंडीगढ़ से एक, मध्यप्रदेश से एक ट्रेन और दो राजधानी ट्रेनें पहुंच रही हैं. इनके अलावा बिहार के भीतर 25 ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह जानकारी सूचना सचिव अनुपम कुमार ने दी.

इधर, परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि देश के अन्य राज्यों से पैदल बस या अन्य वाहनों से बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करा रही है. इन ट्रेनों से हर दिन लगभग 37 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों के लिए विभिन्न जिलों के ठहराव स्टेशन पर पहुंचाया जा रहा है. स्टेशन से बस के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय और क्वारेंटिन सेंटर पहुंचाया जा रहा है. मजदूरों की सुविधा के लिए दानापुर, जलालपुर और कर्मनाशा स्टेशनों से हर दिन विभिन्न जिलों के लिए 5-5 ट्रेनें चलायी जा रही हैं. वहीं, बरौनी से तीन, बेतिया से दो , कटिहार, गया, बक्सर, मधुबनी, सीवान और सुपौल से एक-एक अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन से प्रखंड मुख्यालय, क्वारेंटिन सेंटर तक ले जाने के लिए 1200 से अधिक बस एवं अन्य वाहनों की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें