15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: हेडमास्टर पर शिक्षिका के सिपाही पति ने तान दी पिस्टल, स्कूल परिसर में मचा हड़कंप

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहाड़पुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर जितेंद्र कुमार सिंह तैनात है. इसी स्कूल में प्रिया कुमारी भी शिक्षिका के पद पर है.

बिहटा. शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षिका के लेट से आने पर शुक्रवार को प्रधान शिक्षक पर शिक्षिका के सिपाही पति ने सर्विस पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी कनपटी पर भिड़ा दी. पिस्टल को देखते ही स्कूल परिसर में मौजूद बच्चे एवं अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सारी करतूत मोबाइल फोन के कैमरे में कैद होने पर खाकी वर्दी वाले पुलिस के होश फाख्ता हो गये. प्रधान शिक्षक ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहाड़पुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर जितेंद्र कुमार सिंह तैनात है. इसी स्कूल में प्रिया कुमारी भी शिक्षिका के पद पर है.

स्कूल परिसर में मचा हड़कंप

वह कुछ दिनों से स्कूल में लेट आ रही थी. इसी बात को लेकर प्रधान शिक्षक जितेंद्र कुमार ने उनसे वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही थी. इस पर उसने अपने पति सह बिहार पुलिस में तैनात अशोक कुमार को सारी घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को सिपाही पति ने अपने पिस्टल के साथ स्कूल में आ धमका. स्कूल आते ही शिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए पिस्टल निकाल उसकी कनपटी पर भिड़ा कर जान से मारने की धमकी देने लगा. घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने आये बच्चे एवं शिक्षकों में अफरातफरी मच गयी.

शिक्षिका ने शिक्षक पर अश्लील हरकत का लगाया आरोप

वहीं शिक्षिका प्रिया कुमारी ने प्रधान शिक्षक पर अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसका कहना है कि इस हरकत से तंग आकर वह अपने पति से शिकायत की थी. पति ने स्कूल पहुंच प्रधान शिक्षक से शिकायत के बारे में जानने की कोशिश की तो वे आग बबूला होकर गलत आरोप लगा रहे हैं.

दोनों शिक्षकों को स्कूल से हटाने का निर्णय

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नभेष कुमार ने बताया कि यह घटना निंदनीय है. प्रिया कुमारी स्कूल में नाजायज लाभ लेने के लिए ऐसा हरकत की है. शिक्षा के मंदिर में इस तरह हथियार लेकर प्रवेश करना कानून का उल्लंघन है. शिक्षिका के पति के विरुद्ध वरीय अधिकारी को इस संबंध में विस्तृत शिकायत की जाएगी. साथ ही तत्काल घटनास्थल का दौरा कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों ही शिक्षकों को उक्त विद्यालय से हटाने का निर्णय लिया है कि तत्काल प्रभाव से इन दोनों पहाड़पुर विद्यालय में नहीं जाएंगे और घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही पुलिस में भी इस मामले को दिया जाएगा.

कई दिनों से स्कूल में विलंब से आ रही थी शिक्षिका

प्रधान शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका प्रिया कुमारी कई दिनों से स्कूल में विलंब से आ रही थी. हमने उनसे इस बात को लेकर वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहा था. इसी बात को लेकर नाराज प्रिया कुमारी ने अपने सिपाही पति अशोक कुमार को स्कूल में पिस्टल के साथ बुला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें