संवाददाता, पटना स्थानीय निकाय के शिक्षकों की तीसरी सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन प्रारूप में तीन नये कॉलम जोड़े गये हैं. आवेदन प्रारूप में राष्ट्रीयता, वैवाहिक स्थिति और पहचान चिह्न का कॉलम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जोड़ा गया है. समिति ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को पत्र जारी किया है. बोर्ड ने डीइओ और डीपीओ को निर्देश दिया है कि जिन शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा इन तीन कॉलम के बिना आवेदन पत्र समर्पित किया जा चुका है, उस आवेदन पत्र में इन तीन कॉलम को भी सम्मिलित करते हुए उसे सत्यापित किया जाये. मालूम हो कि सक्षमता परीक्षा तृतीय के लिए 22 फरवरी से आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है. आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद केंद्रों के निर्धारण के बाद परीक्षा की तिथि की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है