पटना.
निफ्ट पटना की ओर से निफ्ट के जर्नल ऑफ फैशन के लिए शोध आमंत्रित किया गया है. हस्त निर्मित और तकनीक के संगम से फैशन में बदलाव विषय पर निफ्ट के 18 कैंपस के विद्यार्थी समेत फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अपना शोध कार्य भेज सकते हैं. शोध कार्य अलग-अलग 13 विषयों पर भेज सकते हैं. इनमें फैशन शिक्षा में शिल्प और प्रौद्योगिकी का एकीकरण, डिजाइन और उत्पादन में तकनीकी नवाचार, शिल्प और फैशन थ्रीडी प्रिंटिंग, ऑटोमेशन और रोबोटिक्स समेत अन्य विषय शामिल हैं. शोधकार्य editor.njf@nift.ac.in पर भेज सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

