34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर मंत्री नीरज कुमार का बड़ा हमला, पूछा- ‘तीसरा बेटा’ तरुण यादव कहां है? कहां से चुनाव लड़वाइयेगा?

पटना : बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री व जेडीयू नेता नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर बड़ा खुलासा किया है. राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए पूछा है कि आपका 'तीसरा बेटा' तरुण यादव कहां है?

पटना : बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री व जेडीयू नेता नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर बड़ा खुलासा किया है. राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए पूछा है कि आपका ‘तीसरा बेटा’ तरुण यादव कहां है?

Also Read: RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर पत्नी और बेटे-बेटियों ने ऐसे दी बधाई और शुभकामना, …पढ़ें किसने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि आपके दो बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को तो सभी जानते हैं. लेकिन, ‘तीसरा बेटा’ कहां है? क्‍या वह दत्तक पुत्र है? साथ ही उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री के कागजात दिखाते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने शासनकाल में एक जमीन की रजिस्ट्री करायी थी. इस कागजात में बड़े बेटे का नाम तेज प्रताप यादव दर्ज है, जबकि एक अन्य बेटे का नाम तरुण यादव दर्ज है. आखिर ये तरुण यादव कौन है? लालू यादव के परिवार में तरुण यादव कौन है? इसका जवाब लालू परिवार को देना चाहिए.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस के 109 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5807

साथ ही ट्वीट कर कहा कि ”जन्मदिन की सौगात लालू प्रसाद जी को गुमनाम तीसरे बेटे तरुण कुमार यादव से इनका प्रेम उजागर. 73 वें जन्मदिन पर 73 संपत्ति व 3 बेटे होने का पर्दाफाश. अंक 3 से विशेष प्रेम है क्या? बताईए तरुण कुमार यादव को कहां से चुनाव लड़वाइयेगा और पद कौन-सा दीजिएगा.”

उन्होंने कहा कि ”बेनामी संपत्ति, गुमशुदा बेटा, लालू प्रसाद यादव ने अपने सहोदर भाई तक को नहीं बख्शा. खून के रिश्ते को तार-तार कर दिया. आपके बड़े भाई स्वर्गीय मंगरु यादव की आत्मा कराह उठी होगी, जब आपने उनके बेटों से जमीन लिखवा लिया.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ”राजनीति के नव सामंत हैं लालू प्रसाद यादव. फुलवरिया के ना जाने कितने लोगों की जमीन हड़प ली इन्होंने येन-केन प्रकारेण. बेनामी संपत्ति अर्जित करने की भूख इस कदर प्रबल थी कि तरुण कुमार यादव नामक तीसरे पुत्र तक को उत्पन्न कर दिया, जिसका कहीं कोई अता-पता नहीं.”

मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार के गोपालगंज स्थित पैतृक गांव फुलवरिया में जमीन की रजिस्ट्री तेज प्रताप यादव और तरुण यादव के नाम पर करायी है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि साल 1989 में तेज प्रताप यादव का जन्म होता है और साल 1994 में जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम पर करायी जाती है. नाबालिग के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री कैसे हो गयी. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने गांव के लोगों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवा ली.

Also Read: मोकामा विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से झटका, AK-47 बरामदगी मामले में नहीं मिली जमानत, पंडारक केस में राहत

उन्होंने कहा कि ‘जमीन दो और लाभ पाओ’ के आधार पर लालू यादव ने कई जगह संपत्तियां बनायी हैं. उन्होंने घर के चपरासी तक को नहीं छोड़ा. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि ”ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे लालू यादव ने ठगा नहीं”. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर राजधानी पटना में कई स्थानों पर लालू प्रसाद यादव की 73 संपत्तियों का खुलासा करते हुए पोस्टर भी लगाया गया है.

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अटूट है. हमारे बीच दरार नहीं, करार है. साल 2015 में लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन में सरकार बनी थी, लेकिन आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. इस कारण हमारे नेता नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एनडीए के साथ हमने सरकार बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें