25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Train Ticket fare: पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए express Train का किराया वसूल रहा Railway, मजबूरी का फायदा उठा रही मोदी सरकार

भारतीय रेल(Indian Railway) से सफर करना अभी आम लोगों के लिए भी सस्ता नहीं रहा. बिहार में अब मेमू ट्रेनों में भी मेल और एक्सप्रेस की सामान्य बोगी का किराया लिया जा रहा है.रेलवे का यह निर्णय अब आम यात्रियों से लेकर रेलकर्मी तक के लिए रोजाना समस्या पैदा कर रहा है. आम तौर पर लोग लोकल या मेमू ट्रेनों पर सफर इसलिए करते हैं ताकि उन्हें सस्ते किराये में सफर पूरा हो जाये.लेकिन अब बिहार में 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस-मेल का किराया लागू कर दिया गया है.

भारतीय रेल(Indian Railway) से सफर करना अभी आम लोगों के लिए भी सस्ता नहीं रहा. बिहार में अब मेमू ट्रेनों में भी मेल और एक्सप्रेस की सामान्य बोगी का किराया लिया जा रहा है.रेलवे का यह निर्णय अब आम यात्रियों से लेकर रेलकर्मी तक के लिए रोजाना समस्या पैदा कर रहा है. आम तौर पर लोग लोकल या मेमू ट्रेनों पर सफर इसलिए करते हैं ताकि उन्हें सस्ते किराये में सफर पूरा हो जाये.लेकिन अब बिहार में 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस-मेल का किराया लागू कर दिया गया है.

न्यूनतम किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया

रेलवे ने बिहार में 8 मार्च से 26 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. लोगों को इस खबर ने राहत दी थी कि उनके लिए अब छोटी और लंबी दूरी शायद और आसान हो जायेगी लेकिन जब वो सफर के लिए स्टेशन पर पहुंचे तो टिकट के बारे में जानकर हैरान व परेशान दिखे. दरअसल, रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों का किराया लोकल ट्रेनों की तरह नहीं बल्कि एक्सप्रेस व मेल के सामान्य बोगी के किराये जितना रखा है. इसमें सफर करने का न्यूनतम किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है, जो पहले की तूलना में दोगुना है.

मेल/एक्सप्रेस (अनारक्षित) के बराबर रखा किराया 

यह किराया इन 26 ट्रेनों के लिए ही खास तौर पर लागू किया गया है. सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए इस मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस (अनारक्षित) के समतुल्य रखा है. लेकिन दूसरी तरफ पूर्व मध्य रेलवे करीब 50 पैसेंजर ट्रेनें पहले से चला रही है जिसका किराया पहले की तरह ही सामान्य ही है.

Also Read: केंद्र ने ठुकराया बिहार के मल्लाह को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव, बोले सहनी – हक छीन कर लेगा सन ऑफ मल्लाह
टिकट काउंटर पर यात्रियों और रेलकर्मियों के बीच बहस 

अब हालत ये है कि पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों के टिकट काउंटर पर यात्रियों और रेलकर्मियों के बीच अक्सर बहस देखी जाने लगी है. एक पैसेंजर ट्रेन में किराया पहले की तरह सामान्य तो दूसरे में दोगुना यानि मेल या एक्सप्रेस के सामान्य बोगी के बराबर, ये समझाना कर्मियों को भारी दिख रहा है.

रेलमंत्री से की गयी शिकायत 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार दैनिक यात्री संघ के सचिव ने कहा कि कोरोना के नाम पर यात्रियों का शोषण हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पहले स्पेशल ट्रेन के नाम पर किराया बढ़ाया गया. एक्सप्रेस ट्रेनों के जेनरल बोगी में रिजर्वेशन के नाम पर अधिक वसूली की गयी और अब मेमू पैसेंजर में भी अधिक किराया लिया जा रहा है, जो गलत है. संघ ने रेलमंत्री समेत वरीय अधिकारियों को इस मामले में ई-मेल भेजा है.

जानें कितना बढ़ा किराया

बता दें कि इन मेमू पैसेंजर ट्रेनों में पटना जंक्शन से बिहटा का टिकट पहले 10 रुपये में मिलता था जो अब 30 रुपये का कर दिया गया है. वहीं आरा भी पहले 15 रुपये और अब 30 रुपये, बक्सर का टिकट पहले 30 तो अब नये चार्ज के तहत 40 रुपये, पं दीनदयाल स्टेशन जाने के लिए अब 45 रुपये के बदले 85 रुपये देना पड़ेगा. वहीं मोकामा का सफर अब 25 के बदले 50 रुपये में तय होगा तो सीवान की यात्रा 40 के बदले 70 रुपये में तय होगी. रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ाने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

इन 13 जोड़ी ट्रेनों का बढ़ा किराया 

1. 03203/03204 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू

2. 03207/03208 बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू

3. 03223/03224 फतुहा-राजगीर-फतुहा मेमू

4. 03231/03232 दानापुर-राजगीर-दानापुर मेमू

5. 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू

6. 03265/03266 पटना-जसीडीह-पटना मेमू

7. 03269/03270 पटना-गया-पटना मेमू

8. 03275/03276 पटना-गया-पटना मेमू

9. 03283/03284 पटना-बरौनी-पटना मेमू

10. 03271/03272 पटना-इस्लामपुर-पटना मेमू

11. 05243/05244 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू

12. 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू

13. 03277/03278 दानापुर-रघुनाथपुर-पटना मेमू

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें