24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-ऑफिस यूजर मैनुअल से तेजी से निबटायी जायेंगी फाइलें

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि इ-ऑफिस यूजर मैनुअल का प्रकाशन राज्य में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी, त्वरित और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

संवाददाता, पटना मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि इ-ऑफिस यूजर मैनुअल का प्रकाशन राज्य में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी, त्वरित और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार पारदर्शिता और त्वरित प्रशासनिक प्रक्रिया के लिए निरंतर प्रयासरत है.इस दिशा में इ-ऑफिस प्रणाली एक अनूठा कदम है.इससे फाइलों का निबटारा तेजी से और पारदर्शिता के साथ होगा. श्री मीणा सोमवार को मुख्य सचिवालय सभा कक्ष में इ-ऑफिस यूजर मैनुअल का विमोचन करने के बाद अपनी बातें रख रहे थे.उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रशासनिक कार्यों में तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग हो और जनता को त्वरित सेवा मिले.मौके पर सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, बिपार्ड की अपर महानिदेशक डॉ सफीना एएन और सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल उपस्थित थीं. राज्य में प्रत्येक दिन 1289 फाइलों का हो रहा ऑनलाइन निबटारा : राज्यभर में ऑनलाइन फाइलों (इ-फाइलिंग) के निबटारे में तेजी आयी है. शिक्षा विभाग की ओर से सबसे अधिक ऑनलाइन फाइलों का निबटारा हो रहा है. सभी विभागों को मिलाकर औसतन प्रत्येक दिन लगभग 1289 फाइलों का निष्पादन किया जा रहा है. बीते तीन साल में लगभग 13 लाख 92 हजार से अधिक फाइलों का ऑनलाइन निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel