34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छपरा में ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े 1 करोड़ से अधिक के गहने की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

Bihar Crime news: छपरा में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर गार्ड को दुकान के अंदर ले गये. एक अपराधी गार्ड की बंदूक छीनने के बाद उसपर कट्टा लगाये रखा. वहीं अन्य पांच अपराधी दुकान में तोड़-फोड़ करने के बाद आभूषणों को बटोरने लगे.

बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े शहर के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स शो-रूम से एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिए. शोरूम के गार्ड ने बताया कि दोपहर 2:15 बजे के करीब छह की संख्या में अपराधी आये. सबके हाथ में कट्टे थे. अपराधी हथियार का भय दिखा कर गार्ड को दुकान के अंदर ले गये. एक अपराधी गार्ड की बंदूक छीनने के बाद उसपर कट्टा लगाये रखा. वहीं अन्य पांच अपराधी दुकान में तोड़-फोड़ करने के बाद आभूषणों को बटोरने लगे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस दौरान एक अपराधी ने बंदूक की बट से गल्ले को भी तोड़ा और उसमें से रुपये निकाल लिये. अपराधी पूरी दुकान के शो-केस में रखे सोने और चांदी के आभूषणों को खाली कर करने के बाद फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे तक छानबीन की. एसपी ने बताया कि लूटकांड की जांच शुरू कर दी गयी है. कुल कितने के गहनों की लूट हुई है, इसके लिए स्टॉक का मिलान कराया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अनुसंधान के लिए एक स्पेशल टीम भी गठित हुई है.

दो-दो लोडेड कट्टे लेकर आये थे अपराधी

शोरूम के गार्ड व कर्मियों ने बताया कि छह की संख्या में आये अपराधियों के पास दो-दो लोडेड कट्टे थे. अपराधियों ने शो-रूम में घुसते ही चारों ओर दहशत का माहौल बना दिया. गार्ड की बंदूक को तोड़ कर फेंक दिया. एक अपराधी ने दीवार पर लगे एक बड़े शो-केस पर गोली चला दी, जिससे शोकेस पर लगा शीशा चारों ओर बिखर गया. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये थे. वहीं साहेबगंज, सोनारपट्टी व गुदरी के सभी सर्राफा मंडियों के व्यवसायियों ने लूटकांड के विरोध में दुकान बंद कर दी. सर्राफा संघ ने एसपी से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

आठ मिनट में आभूषण लूट कर फरार हो गये अपराधी

अपराधियों ने लूट की घटना को महज आठ मिनट में ही अंजाम दे दिया. जिस जगह पर शो-रूम है, वहां से महज 300 मीटर की दूरी पर भगवान बाजार थाना है. यह दुकान शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण सड़क पर दिन भर लोगों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में इतनी आसानी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया है, इस पर सवालिया निशान भी खड़ा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें