34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का झारखंड दौरा टला, जानें अब कब करेंगे चुनावी शंखनाद

बिहार के सत्तारूढ दल के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी देश स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तावित है. अपने राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत नीतीश कुमार झारखंड से करनेवाले हैं. सीएम नीतीश कुमार 21 जनवरी को झारखंड दौरे पर आने वाले थे, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का झारखंड दौरा टल गया है.

पटना. देश के राजनीतिक दल धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का समय शेष रह गया है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर देश की तमाम छोटी- बड़ी राजनीतिक पार्टी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जूट गई है. इसी कड़ी में बिहार के सत्तारूढ दल के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी देश स्तर पर कार्यक्रम प्रस्तावित है. अपने राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत नीतीश कुमार झारखंड से करनेवाले हैं. सीएम नीतीश कुमार 21 जनवरी को झारखंड दौरे पर आने वाले थे, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का झारखंड दौरा टल गया है.

अब इस दिन होगी अभियान की शुरुआत

लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू बिहार से बाहर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड में रैली करने वाले हैं. यूपी के वाराणसी में सीएम नीतीश कुमार की रैली रद्द होने के बाद अब उनका झारखंड दौरा भी टल गया है. नीतीश कुमार आगामी 21 जनवरी को रामगढ़ से जोहार यात्रा के जरिए झारखंड में जेडीयू के चुनावी अभियान का आगाज करने वाले थे, लेकिन अब उनका दौरान 3 फरवरी को होगी. झारखंड में जोहार यात्रा के जरिए नीतीश कुमार झारखंड में जेडीयू के चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे. उनका कार्यक्रम अब अगले माह की तीन तारीख हो तय हुआ है.

अयोध्या जाने को लेकर भी तस्वीर अब तक साफ नहीं

इधर, नीतीश कुमार के आयोध्या जाने को लेकर भी तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है. अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के तौर पर इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिल चुका है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार अयोध्या जाएंगे. कांग्रेस ने इसे बीजेपी और आरएसएस का इवेंट बताते हुए कार्यक्रम में जाने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है, लेकिन नीतीश कुमार के अयोध्या जाने पर संशय बरकरार है.

Also Read: गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बोले नीतीश कुमार, एक लाइन में दिया बड़ा मैसेज

नीतीश कुमार लेंगे अंतिम फैसला

जेडीयू ने गुरुवार को इतना स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिल गया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू अध्यक्ष के नाते प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है. अब नीतीश कुमार को इसपर फैसला लेना है कि वे अयोध्या जाएंगे या नहीं जाएंगे, पार्टी उनके फैसले से जल्द अवगत कराएगी. वैसे निमंत्रण राजद को भी मिलने की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक इस बात को लेकर किसी स्तर पर पुष्टि नहीं हो पायी है. कांग्रेस के साथ साथ विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से किनारा कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें