25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar BEd Admission: एक सीट पर तीन दावेदार, कॉलेज चयन में अभ्यर्थी भूलकर भी न करें ये गलती

Bihar BEd Admission 2021: सीइटी-बीएड परीक्षा में 95 फीसदी सफल होने के बाद राज्य के कुल 336 बीएड कॉलेजों के 35950 सीटों के लिए 1 लाख 12 हजार 146 छात्र मैदान में हैं. नामांकन में एक लाख 36 हजार 772 अभ्यर्थियों में 1 लाख 17 हजार 786 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने अपने वेबसाइट पर सभी विश्वविद्यालय के सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सीटों की संख्या के साथ उनका पूरी विवरण दे दिया गया है. बुधवार से ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग शुरू हो रही है. अभ्यर्थी कॉलेज चयन को लेकर खास सतर्क रहें, क्योंकि एक सीट के लिए इस बार तीन दावेदार हैं.

सीइटी-बीएड (CET-BEd) परीक्षा में 95 फीसदी सफल होने के बाद राज्य के कुल 336 बीएड कॉलेजों के 35950 सीटों के लिए 1 लाख 12 हजार 146 छात्र मैदान में हैं. नामांकन में एक लाख 36 हजार 772 अभ्यर्थियों में 1 लाख 17 हजार 786 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 95 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं यानी हर सीट के लिए करीब तीन छात्र दावेदार हैं.

वेबसाइट पर जारी की है 336 कॉलेजों की सूची- 336 कॉलेजों के 35950 सीटों की पूरी जानकारी के साथ लिस्ट व उनके प्राचार्य के फोन नंबर तक जारी किये गये हैं. छात्र उस पर जानकारी ले सकते हैं. छात्रों को इन्हीं कॉलेजों में से कॉलेज च्वॉइस करना है.

Also Read: BSEB OFSS Admission 2021: बिहार बोर्ड ने फिर बढ़ाई इंटर में एडमिशन की तारीख, देखें कब तक ले सकते हैं नामांकन

छात्रों को निर्देश दिया गया है कि जब वे कॉलेज को च्वॉइस के रूप में चुनें तो पहले ऑनलाइन विवरण देख लें. किसी तरह की कोई समस्या या शंका हो तो कॉलेज के कांटैक्ट नंबर पर संपर्क कर छात्र समाधान कर सकते हैं. लेकिन कॉलेज चयन के बाद समस्या बढ़ सकती है.

18 सितंबर को जारी होगी फाइनल सूची- 1 सितंबर (1 September) से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. 12 सितंबर तक छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन और चयन का मौका है. अभ्यर्थी अधिकतम 12 कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक कॉलेज चुनने का निर्देश दिया गया है ताकि उनका नामांकन सुनिश्चित हो सके.

सीइटी-बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन काउंसेलिंग एवं महाविद्यालयों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.18 सितंबर को वेबसाइट पर आवंटित कॉलेज का नाम जारी होगा.

Also Read: Bihar Flood: बिहार में फिर गहराया बाढ़ का संकट, कटाव से नदी में समाये दर्जनों घर, नदियों में उफान से तबाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें